Bigg Boss 16 : MC Stan बने बाज़ीगर, कड़े मुकाबले में शिव ठाकरे को दी मात

Published : Feb 12, 2023, 11:56 PM ISTUpdated : Feb 13, 2023, 07:47 AM IST
SC Stan

सार

बिग बॉस के विनर का ऐलान हो गया है। एससी स्टैन ने कड़े मुकाबले में शिव ठाकरे को मात दे दी है। बिग बॉस 16 का सीजन इस बार 1 अक्टूबर 2022 से शुरू हुआ था। जो करीब 19 हफ्ते तक चला।  12 जनवरी को रात 12 बजे के बाद सलमान खान ने हाथ उठाकर विजेता का ऐलान किया।

एंटरनटेनमेंट डेस्क । बिग बॉस के विनर का  ऐलान कर दिया गया है।  फाइनल तीन कंटस्टेंट  एससी स्टैन, शिव ठाकरे और प्रियंका चौधरी में से सबसे पहले प्रियंका चौधरी बाहर हुईं, इसके बाद फाइनल राउंड में एससी स्टैन  शिव ठाकरे से आगे निकल गए।  वहीं इससे पहले  बिग बॉस की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट अर्चना गौतम फाइनल 3 की रेस से बाहर हो गई  थी। उन्हें इस शो में फोर्थ पोजीशन हासिल हुई। सलमान खान की होस्टिंग वाले  रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 का फिनाले में एस सी स्टेन ने बाज़ी मार ली है।  

 

 

  19 हफ्ते तक चला शो

बिग बॉस 16 को इस बार बहुत ज्यादा दर्शक तो नहीं मिले, लेकिन इसके फैंस के बीच ये शो आज भी पॉप्युलर है। बिग बॉस 16 का सीजन इस बार 1 अक्टूबर 2022 में शुरू हुआ था। जो करीब 19 हफ्ते तक चला। आज यानि 12 जनवरी को रात 12 बजे के बाद शो के होस्ट सलमान खान ने विनिंग कंटस्टेंट का हाथ उठाकर विजेता का ऐलान किया।

उम्मीदों के विपरीत आया रिज़ल्ट

अब से तकरीबन 19 हफ्ते पहले Bigg Boss 16 का आगाज़ हुआ था। इसमें 17 कंटेस्टेंट्स ने बीबी हाउस में एंट्री की थी । रविवार को फिनाले राउंड में टॉप-5 कंटेस्टेंट्स शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट और अर्चना गौतम बचे थे । सभी को उम्मीद थी कि प्रियंका विनर होंगी, लेकिन वो अंतिम दो में जगह नहीं बना पाई थीं। वहीं इसके बाद सभी को उम्मीदे थीं कि शिव ठाकरे ही विनर बनेंगे, पर उम्मीद के विपरीत एससी स्टेन ने उन्हें परास्त कर दिया है। स्टैन को विनिंग चैक के अलावा चमचमाती नई कार भी गिफ्ट की गई है।

 

एससी स्टैन को इस गाने से मिली ख्याति

एससी स्टैन महज़ 23 साल के हैं, उनका रियल नेम अल्ताफ शेख है। वे एक रैपर हैं, महज 12 साल की उम्र से उन्होंने कव्वाली गाना शुरू किया था। इसके बाद जब योयो हनी सिंह, बादशाह जैसे धुंरधर रैपर आए तो स्टैन का झुकाव भी इस तरफ हो गया। एमसी स्टैन रैपर के अलावा म्यूजिक कंपोजर भी है। वे गाने भी लिखते हैं। स्टैन को उनके गाने 'वाटा' जो साल 2018 में रिलीज़ हुआ था, इसने इंटरनेट पर पॉप्युलैरिटी दिलाई थी ।

ये भी पढ़ें - 

सिद्धार्थ-कियारा के रिसेप्शन में दिशा, भूमि ने लूटी महफ़िल, 34 PHOTOS में देखें कौन किस अंदाज़ में पहुंचा?

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?