मंगेतर संग इंटीमेट हुई ये TV एक्ट्रेस, सामने आया शालीन भनोट की एक्स वाइफ का किसिंग वीडियो

Published : Feb 09, 2023, 03:50 PM IST
Dalljiet Kaur

सार

बिग बॉस की कंटेस्टेंट रहीं दलजीत कौर इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दलजीत इसी साल मार्च में NRI निखिल पटेल संग शादी करने वाली हैं। इनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कपल एक-दूजे को Kiss करता दिख रहा है।

Dalljiet Kaur Kissing Video: बिग बॉस की कंटेस्टेंट रहीं दलजीत कौर इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दलजीत इसी साल मार्च में NRI निखिल पटेल के साथ शादी करने वाली हैं। निखिल यूके बेस्ड बिसनेसमैन हैं। दोनों ने जनवरी में सगाई कर ली है। हाल ही में दलजीत कौर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कहती हैं- Wow! शादी, अभी तो ये होगा, वो होगा। पहली बार जब मैं इनसे (निखिल) से मिली थी तो इन्हें ब्लू कलर की नेल पॉलिश लगी थी। बता दें कि इस वीडियो के आखिर में दलजीत मंगेतर निखिल को Kiss करती दिख रही हैं।

वीडियो को शेयर करते हुए दलजीत कौर ने लिखा- हम जल्द ही केन्या शिफ्ट होने वाले हैं। मुझे विश्वास है कि आप लोगों ने निखिल के साथ मेरी सगाई के बारे में रोमांचक खबरें पढ़ी होंगी। ये हमारी जिंदगी का नया चैप्टर है, जिसे हम टेक 2 कह सकते हैं। हमे इसे आप लोगों से शेयर करने को बेहद एक्साइटेड हैं, आखिर हमारी जिंदगी जो बदलने वाली है। मुंबई में 20 साल तक रहने और करियर बनाने के बाद अब केन्या जा रही हूं। ये सब मेरे लिए बेहद एक्साइटमेंट वाला कदम है।

 

दलजीत कौर ने व्लॉग में कही ये बातें

दलजीत कौर आगे कहा- मैंने और निखिल ने मिलकर फैसला किया है कि हम अपने सफर को आप लोगों के साथ शेयर करेंगे। अपनी जर्नी को आपके साथ साझा करेंगे। मेरे होनेवाले पति को हिंदी नहीं आती, ऐसे में मैं उन्हें कैसे संभालूंगी, ये बेहद दिलचस्प होने वाला है। वहीं, निखिल पटेल बताते हैं कि उनकी और दलजीत की पहली मुलाकात दुबई में हुई थी। इसके बाद वीडियो के आखिर में दोनों लिप Kiss करते हैं।

शालीन भनोट से हुई थी पहली शादी :

दलजीत कौर की पहली शादी बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट शालीन भनोट से हुई थी। दोनों का एक बेटा जायडन भी हैं, जिसकी कस्टडी तलाक के बाद दलजीत को ही मिली है। दलजीत के साथ ही निखिल पटेल की भी ये दूसरी शादी है। निखिल की पहली पत्नी से उनकी दो बेटियां हैं।

2015 में शालीन से हुआ था तलाक :

बता दें कि दलजीत कौर और शालीन भनोट का ऑफिशियली तलाक 2015 में हुआ था। दलजीत ने डायवोर्स की वजह डोमेस्टिक वॉयलेंस (घरेलू हिंसा), दहेज प्रताड़ना और हैरेसमेंट बताया था। हालांकि, शालीन ने इन सभी आरोपों से इनकार किया था। दोनों की शादी 2009 में हुई थी।

ये भी देखें : 

देवोलीना ने पति संग शेयर की PHOTO तो उड़ने लगा मजाक, एक बोला-कुछ दिन पहले राखी सावंत भी ऐसे ही खुश थी

PHOTOS: कियारा-सिद्धार्थ ही नहीं, ये 6 कपल भी शादी के बाद नहीं जा पाए हनीमून पर

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?