कृष्णा अभिषेक के बाद अब इस कॉमेडियन ने भी छोड़ा The Kapil Sharma Show, जानें कहा बिगड़ी बात

Published : Feb 02, 2023, 03:03 PM IST
the kapil sharma show after sidharth sagar quits the show due to monetary issues as per reports KPJ

सार

कपिल शर्मा को मोस्ट पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो किसी न किसी वजह से चर्चा में आ ही जाता है। एक बार फिर शो सुर्खियों में है। कहा जा रहा है कि एक और कॉमेडियन ने इस शो को अलविदा कह दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। बता दें कि जब से शो का नया सीजन शुरू हुआ है, तभी से कई कॉमेडियन शो के ऑनएयर होने से पहले इसे छोड़कर चले गए थे। शो को भारती सिंह (Bharti Singh) और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) पहले ही छोड़ चुके हैं। दोनों ने ही कहा था कि उनके और कपिल के बीच कोई मनमुटाव नहीं है। अब एक और खबर सामने आ रही है कि कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर (Sidharth Sagar) ने भी शो को अलविदा कह दिया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ ने फीस के मामले में बिगड़ी बात को लेकर शो छोड़ा। हालांकि, उन्होंने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। उन्होंने बस इतना कहा- कुछ नहीं बोल सकते।

सेल्फी मौसी बन खूब हंसाया सिद्धार्थ सागर ने

आपको बता दें कि द कपिल शर्मा शो के नए सीजन में कई नए स्टार्स की एंट्री हुई थी। उन्हीं से एक सिद्धार्थ सागर भी थे। शो में सिद्धार्थ सागर सेल्फी मौसी और उस्ताद घरचोरदास का किरदार निभा लोगों को खूब हंसाया। वहीं, अब उनके शो छोड़ने की खबरें आ रही है। ईटाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो सिद्धार्थ ने कपिल के शो को अलविदा कह दिया है। कहा जा रहा है कि वो शो में अपनी फीस बढ़वाना चाहते थे लेकिन मेकर्स इसके लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया। आपको बता दें कि जब कपिल के शो का नया सीजन शुरू हुआ था तो सिद्धार्थ दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हो गए थे। कहा जा रहा है कि वह वापस दिल्ली जा रहे है। शो छोड़ने को लेकर उन्होंने कहा- ऐसी कोई बात नहीं है। अभी मैं इसके बारे में कुछ भी नहीं बोल सकता, अभी बात चल रही है।

इतने स्टार्स छोड़कर जा चुके है हो कपिल शर्मा का शो

वैसे, आपको बता दें कि सिद्धार्थ सागर ऐसे पहले ऐसे स्टार नहीं हैं जिन्होंने कपिल शर्मा के शो को छोड़ा है। इससे पहले भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर, अली असगर, उपासना सिंह और चंदन प्रभाकर भी शो छोड़कर जा चुके हैं। वहीं, हाल ही में एक इंटरव्यू में कृष्णा अभिषेक ने बताया था कि उनके और कपिल शर्मा के बीच किसी तरह की अनबन कोई नहीं है। कहा तो यह भी जा रहा है कि कृष्णा जल्दी ही दोबारा शो में नजर आ सकते है।

 

ये भी पढ़ें..

1000 Cr क्लब में शामिल होने के करीब Pathaan, जानें क्यों शाहरुख खान की फिल्म के निशाने पर KGF 2-RRR

Karan Johar Kids बर्थडे, तूषार के बेटे का बिगड़ा मूड, केक खाती दिखीं शिल्पा शेट्टी बेटी,10 PHOTOS

जैसलमेर में फेरे, यहां होगा ग्रैंड रिसेप्शन, कियारा अडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की Full Details

ना बॉलीवुड ना साउथ 10 सालों में जो काम SRK की पठान ने किया वो कोई नहीं कर पाया, आमिर-सलमान सब फेल

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?