Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के शैलेश लोढ़ा की सालभर से अटकी है Fees, जानें कितना है बकाया

Published : Feb 01, 2023, 12:27 PM IST
taarak mehta ka ooltah chashmah fame shailesh lodha year long fees remain unclear as per reports KPJ

सार

सबसे फेमस टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा किसी न किसी वजह से चर्चा में आ ही जाता ही जाता है। इसी एक रिपोर्टस सामने आई है कि पिछले साल शो को अलविदा कह चुके शैलेश लोढ़ा का बकाया अभी तक शो के मेकर्स द्वारा चुकाया नहीं है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोरता रहता है। सीरियल कभी अपने अपकमिंग एपिसोड्स के लिए तो कभी शो की स्टार कास्ट के शो छोड़ने के लिए चर्चा में बना रहता है। इन सबके बीच शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) के शो छोड़ने से उनके फैन्स का दिल टूट गया था। हालांकि, उनके शो से बाहर होने का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं, शो और शैलेश एक बार फिर सुर्खियां में आ गए हैं। कहा जा रहा है कि सीरियल के मेकर्स ने लोढ़ा का सालभर का बकाया अभी तक नहीं चुकाया है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो शो के निर्माताओं द्वारा शैलेश के एक साल से अधिक का भुगतान क्लीयर नहीं किया है, जिसे 6 अंकों की राशि कहा जाता है। लोढ़ा एक साल से मेकर्स द्वारा अपना बकाया चुकाने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, प्रोड्यूसर असित मोदी इस बात पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

नेहा मेहता-राज अनादकट को भी नहीं हुआ भुगतान

हिंदुस्तान टाइम्स को एक सूत्र से मिली जानकारी में कहा गया है कि शैलेश लोढ़ा ने अपमानित महसूस किया और बिना किसी सूचना के शो छोड़ दिया। तब से शैलेश ने चुप्पी बनाए रखी है। एक अन्य सूत्र ने बताया- यह पहली बार नहीं है जब किसी के चेक में देरी हुई है। नेहा मेहता, जिन्होंने शो में शैलेश की पत्नी अंजलि का किरदार निभाया था, उनके भी करीब 30-40 लाख रुपए अभी तक मेकर्स द्वारा नहीं दिए गए हैं। यहां तक ​​कि टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट को भी इसी तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।

सचिन श्रॉफ ने ली शैलेश लोढ़ा की जगह

शैलेश लोढ़ा पिछले साल तारक मेहता का उल्टा चश्मा को छोड़ दिया था और उनकी जगह सचिन श्रॉफ ने ले ली। शो छोड़ने पर शैलेश ने कहा था- भारतीय काफी भावुक होते हैं इसलिए हम हर चीज से जुड़ जाते हैं, इसमें कोई शक नहीं है। मैं एक भावुक व्यक्ति हूं। मैं एक भावुक मूर्ख हूं। किसी से भी जुड़ना स्वाभाविक है। अगर आप 14 साल तक कुछ भी करते हैं, तो ऐसा हो जाता है।

फिलहाल बिजी है शैलेश लोढ़ा

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि जब शैलेश लोढ़ा से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा- मुझे कुछ नया बताओ। मैं अपने कविता कार्यक्रमों बिजी हूं। जब मैं वापस आऊंगा तो बात करूंगा। इस बीच, असित मोदी ने भी इस पर अपना कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

 

ये भी पढ़ें..

साउथ की हर दूसरी फिल्म में नजर आता है ये कॉमेडियन, प्रॉपर्टी इतनी की बन जाए KGF 2 जैसी 5 फिल्में

शाहरुख खान की Pathaan ने पहले वीक में तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, KGF 2-Baahubali 2 से ऐसे निकली आगे

सिर दर्द बना इन 10 बॉलीवुड फिल्मों का सीक्वल, लिस्ट में शामिल FLOP अक्षय-सलमान सहित ये स्टार्स

सनी देओल की Gadar 2 में नहीं दिखेंगे 'अशरफ अली', इस सिटी के कॉलेज को बनाया था पाकिस्तान, PHOTOS

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?