क्या झूठ बोल रहे 'मेहता साहब'? बकाया ना चुकाने के आरोपों पर 'तारक मेहता...' के मेकर्स ने किया पलटवार

Published : Feb 01, 2023, 06:41 PM IST
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Shailesh Lodha

सार

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स ने शैलेश लोढ़ा के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्होंने उन्हें कई बार पेमेंट के लिए बुलाया। लेकिन वे क्लोजर कागजात पर साइन करने को तैयार नहीं हुए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में मेहता साहब का रोल कर चुके शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने दावा किया है कि शो के मेकर्स ने उनकी बकाया फीस का भुगतान नहीं किया है। उनके इस दावे पर अब मेकर्स का रिएक्शन सामने आया है और उन्होंने इसे पूरी तरह निराधार बताया है। शो के हेड सुहेल रमानी ने अपने एक बयान में दावा किया है कि खुद शैलेश ने कुछ जरूरी कागजात पर साइन कर अपनी बकाया रकम लेने से इनकार कर दिया था।

यह है शो के हेड का रिएक्शन

सुहेल ने कहा, "ड्यू डोक्युमेन्ट्स पर साइन करने और अपनी बकाया रकम लेने के लिए शैलेश को बार-बार कहा गया, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया। जब आप कोई कंपनी या शो छोड़ते हैं तो वहां का एक प्रोसीजर होता है, जिसका पालन किया जाना चाहिए। हर कलाकार, स्टाफ या टेक्नीशियन को ये फॉर्मेलिटीज पूरी करनी होती हैं। कोई भी कंपनी फॉर्मेलिटीज पूरी करे बगैर भुगतान नहीं करेगी।" मेकर्स की ओर से अपने स्टेटमेंट में आगे कहा गया कि हर कंपनी का एक सिस्टम होता है और हर किसी को अपना पूरा या फाइनल पेमेंट लेने के लिए एक प्रोटोकॉल का पालन करना होता है।

क्या भ्रामक जानकारी फैला रहे शैलेश?

एक रिपोर्ट के मुताबिक़, 'तारक मेहता...' से जुड़े एक सूत्र ने कहा, "कभी-कभी असंतुष्ट लोग भ्रामक जानकारी फैलाने की कोशिश करते हैं। अधूरी जानकारी की आधार पर किसी कंपनी को गलत तरीके से बदनाम ना सही है और ना ही नैतिक।" सूत्र ने आगे कहा, "शैलेश लोढ़ा और बाकी के एक्टर्स प्रोडक्शन हाउस के लिए एक्सटेंडेड फैमिली की तरह हैं। हमने संबंधित शख्स के शो से बाहर होने और इसके कारण पर गरिमामय चुप्पी साध रखी है। किसी भी कलाकार के इस तरह के व्यवहार से दुख और दर्द होता है। शो से मिले रिश्ते और पॉपुलैरिटी को भूल जाना सही नहीं है। पेमेंट मुद्दा नहीं है। उन्हें उनका भुगतान मिल जाएगा। लेकिन उन्हें क्लोजर करने और डॉक्यूमेंट पर साइन करना पड़ेगा।"

शैलेश लोढ़ा ने यह कहा था

बता दें कि शैलेश लोढ़ा ने अपने एक बयान में कहा है कि 'तारक मेहता...' के मेकर्स ने उनकी सालभर की फीस का भुगतान नहीं किया है। उन्होंने रकम का खुलासा तो नहीं किया, लेकिन यह कहा है कि यह राशि 6 अंकों में है। (पढ़ें पूरी खबर)

और पढ़ें…

TRP गेम में छिन गई 'अनुपमा' की बादशाहत, जानिए टॉप 10 की लिस्ट में अब कौन-सा शो है नंबर 1

'KGF Chapter 2' के बाद अब इस साउथ फिल्म में विलेन बनेंगे संजय दत्त, चार्ज किए इतने करोड़ रुपए

साउथ की इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही करली तगड़ी कमाई, जानिए कितने करोड़ के प्रॉफिट में पहुंच गई?

अनुराग कश्यप का शॉकिंग खुलासा - 22 साल की बेटी कहती है, कैसे भी कमाऊं आपको क्या प्रॉब्लम?

 

PREV

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप