स्कूल बस ने मारी उर्वशी ढोलकिया की कार को टक्कर, जानें कैसी है TV की 'कोमोलिका' की हालत

Published : Feb 05, 2023, 07:41 AM ISTUpdated : Feb 05, 2023, 07:54 AM IST
urvashi dholakia meets with car accident in mumbai school bus hit the actress KPJ

सार

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी की कोमोलिका के नाम से फेमस एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया की कार का एक्सीडेंट हो गया है। बता दें कि शनिवार को एक स्कूल बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो शनिवार कोउनकी एक्सीडेंट हो गया था। कहा जा रहा है एक स्कूल बस ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी थी। कहा जा रहा है कि टक्कर काफी जबरदस्त थी। लेकिन उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई। बता दें कि उर्वशी की तरफ से पुलिस स्टेशन में स्कूल बस ड्राइवर के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं कराया गया है। उर्वशी का कहना है कि ये सिर्फ एक दुर्घटना थी। चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है। कहा जा रहा है कि वह कार से मीरा रोड पर स्थित फिल्म स्टूडियो में शूटिंग के लिए जा रही थीं। इसी दौरान काशिमीरा में बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी।

नहीं लगी उर्वशी ढोलकिया को चोट

रिपोर्ट्स की मानें तो उर्वशी ढोलकिया को हादसे में ज्यादा चोट नहीं लगी है। वहीं, स्कूल बस में बैठे बच्चे और स्टाफ भी बाल-बाल बच गए हैं। उर्वशी की तरफ से स्कूल बस के ड्राइवर के खिलाफ भी कोई एक्शन नहीं लिया गया है। उनका कहना है कि ये महज एक हादसा था। उन्होंने कहा कि वह पूरा तरह से ठीक है। बता दें कि उर्वशी टीवी की मानीजानी एक्ट्रेस है। उन्होंने कई नामी टीवी सीरियलों में काम किया है। उन्होंने ज्यादातर सीरियलों में निगेटिव रोल ही प्ले किए है। टीवी की दुनिया में वह कोमोलिका के नाम से फेमस है। यह किरदार उन्होंने एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की में निभाया था। उन्हें घर-घर में आज भी इसी नाम से जाना जाता है।

बिग बॉस 6 की विनर रही उर्वशी ढोलकिया

आपको बता दें कि उर्वशी ढोलकिया, सलमान खान के सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रही है। उन्होंने 6 की ट्रॉफी अपने नाम की थी। उर्वशी प्रोफेशनल के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रही है। बता दें कि उन्होंने महज 16 साल की उम्र में शादी कर ली थी और 17 की उम्र वह जुड़वां बेटों की मां बन गई थी। शादी के 2 साल बाद ही उनका पति से तलाक से हो गया था। इसके बाद उन्होंने दोबारा शादी नहीं की। उन्होंने अपने बेटों की परवरिश अकेले ही की।

 

ये भी पढ़ें..

18 Years Of BLACK: जानें किस खुन्नस की वजह से अमितााभ बच्चन ने फिल्म ने निकलवा दिया था करीना कपूर को

जैसलमेर के इस रॉयल पैलेस में 7 फेरे लेंगे सिद्धार्थ -कियारा, करोड़ों में है किराया, 8 Inside Photos

Bade Achhe Lagte Hain 2 के मेकर्स ने दिया एक और झटका, राम-प्रिया संग इस कैरेक्टर का भी होगा खात्मा

पठान के आगे जॉन अब्राहम की सभी फिल्में फुस्स, सिर्फ 2 कमा पाई 100 Cr, माथा घुमा देगी इन 5 की कमाई

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?