
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का फिनाले आज यानी रविवार को होगा। शो का फिनाले कलर्स चैनल पर रात 9 बजे से टेलीकास्ट किया जाएगा, साथ ही वूट पर स्ट्रीम होगा। बता दें कि इस बार फिनाले में टॉप 5 में प्रियंका चहर चौधरी, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, एमसी स्टेन और शालिन भनोट ने जगह बनाई है। मेकर्स ने बिग बॉस 16 के फिनाले से जुड़े कुछ प्रोमोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर किए है, जिसमें फाइनलिस्ट धमाकेदार पकफॉर्मेंस देते नजर आ रहे है। आपको बता दें कि बिग बॉस ने ग्रैंड फिनाले से पहले शो के कंटेस्टेंट्स का आखिरी दिनों का सफर दिखाया, जिसे देखकर सभी काफी इमोशनल हो गए। वैसे, तो शो जनवरी में खत्म होने वाला था, लेकिन इसकी पॉपुरैलिटी और हाई टीआरपी रेटिंग को देखते हुए इसे चार वीक के लिए बढ़ा दिया गया था।
बिग बॉस 16 फिनाले में होगा धमाका
सलमान खान का शो बिग बॉस 16 का फिनाले काफी धमाकेदार होने वाला है। शो में सनी देओल का गदर देखने को मिलेगा। दरअसल, सनी अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 का प्रमोशन करने शो में आएंगे। वहीं, उनके साथ फिल्म की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल में नजर आएंगी। अमीषा शो में अपनी धांसू डांस परफॉर्मेंस भी देगी। मेकर्स द्वारा शेयर एक वीडियो में उन्हें डांस करते देखा जा सकता है। कहा जा रहा है कि फिनाले में कॉमेडी का तड़का लगाने दो कॉमेडियन यानी भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक भी आने वाले हैं। साथ ही टीना दत्ता और शालीन भनोट के रिलेशनशिप पर बेस्ड एक डांस परफॉर्मेंस भी होगी।
5 फाइनलिस्ट में होगा कड़ी टक्कर, इतनी है प्राइज मनी
आपको बता दें कि बिग बॉस 16 के फिनाले में पांचों कंटेस्टेंट यानी शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम, शालीन भनोट और एमसी स्टेन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। विजेता को सोने के यूनिकॉर्न के आकार की चमचमाती ट्रॉफी मिलेगी। वहीं, प्राइज मनी जो शुरू में 50 लाख रुपए थी, लेकिन अब विनर को 21 लाख 80 हजार रुपए मिलेंगे। इसके अलावा, विजेता को एक शानदार कार ग्रैंड आई10 निओस भी मिलेगी। वैसे, तो विनर की घोषणा रविवार देर रात होगी लेकिन सोशल मीडिया पर भविष्यवाणी की जा रही है कि प्रियंका चहर चौधरी ट्रॉफी जीतेंगी, जबकि शिव ठाकरे पहले रनर-अप होंगे।
ये भी पढ़ें..
किसी ने मोटापे तो किसी ने रंग के कारण झेला रिजेक्शन, जानें इन 8 हीरोइनों के करियर से जुड़ा काला सच
वो कौन सा डर था जिसकी वजह से दिनभर भूखी रहती थी समीरा रेड्डी, बताया किस तरह का मानसिक तनाव झेला
आखिर क्यों ब्लॉकबस्टर फिल्म से डेब्यू करने वाली शमिता शेट्टी का करियर हुआ FLOP, बताया कहां हुई चूक
एक-दूसरे के बाल नोंचने वाली रवीना टंडन-करिश्मा कपूर के बीच अब कैसी है दोस्ती, मोहरा गर्ल का खुलासा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।