पहले फरमाया इश्क फिर उसी को कहा बहन, Bigg Boss 17 के घर में कौन कर रहा ऐसी हरकत

Published : Nov 17, 2023, 08:46 AM ISTUpdated : Nov 17, 2023, 08:48 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान का बिग बॉस 17 इन दिनों काफी दिलचस्प होता दिख रहा है। हाल ही में घरवालों के लिए दिवाली पार्टी ऑर्गेनाइज की, जिसमें पहली बार पैप्स को फोटोज क्लिक करते देखा गया। इसी बीच अभिषेक कुमार और खानदाजी के टकराव देखने को मिला।

PREV
18

बिग बॉस 17 का बीती रात वाला एपिसोड ड्रामा, एक्शन और इमोशन से भरा रहा। इस एपिसोड में दिवाली पार्टी के रेड कारपेट को कवर करने के लिए पैपराजी को पहली बार घर में एंट्री मिली।

28

सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में दिवाली बैश में एक टास्क के दौरान जमकर आतिशबाजी हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने बिना नाम लिए अन्य प्रतिभागी पर अपना गुस्सा निकाला।

38

बिग बॉस 17 में टास्क के दौरान अभिषेक कुमार ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया जब उन्होंने खानजादी और उनके कैरेक्टर उंगली उठाई और गंदे कमेंट्स भी किए।

48

बिग बॉस 17 में टास्क के दौरान अभिषेक कुमार ने खानजादी को बहन कहने से लेकर गेम के लिए उनका यूज तक करने के आरोप लगाए। अभिषेक ने खानजादी पर कई आरोप लगाए जिससे वह इमोशन हो गईं। आपको बता दें कि खानजादी को बहन कहने वाले अभिषेक कुछ दिनों पहले उनसे इश्क फरमाते भी नजर आए थे

58

बिग बॉस 17 में टास्क करते वक्त अभिषेक कुमार ने खानजादी के लिए कहा- "वह शुरू से सभी को दिखाना चाहती थी कि वह एक अकेली खिलाड़ी है और किसी को फॉलो नहीं करती है, लेकिन उसे हमेशा सभी का सपोर्ट मिला। वह बस घर में सोती है और अपनी चोट का बहाना बनाती है और हमेशा कहती है कि वह शो छोड़ना चाहती है।"

68

अभिषेक कुमार ने गुस्से में कहा- खानजादी टास्क के दौरान इमोशनली लोगों का इस्मेमाल करती है। अभिषेक बोले- अरे बहन अगर तेरे को हैम्पर चाहिए तो मैं तुझे 20 हैम्पर दे दूंगा लेकिन किसी की भावनाओं का मजाक मत उड़ाना।

78

अभिषेक कुमार ने कहा- "जब भी हम एक-दूसरे के करीब आते हैं या रोमांटिक होते हैं तो वह तुरंत कैमरे की ओर देखती है, ताकि यह वह पल कैद हो जाए। शो में उनके अस्तित्व के पीछे का कारण मैं हूं।"

88

बाद में खानजादी, अभिषेक कुमार को बातों को लेकर इमोशनल हो जाती है और विक्की जैन और अंकिता लोखंडे बात करतीं हैं। विक्की उससे कहता है कि उसे शो में किसी के साथ अपने सीक्रेट या दुख शेयर नहीं करना चाहिए, वरना लोग टास्क के दौरान उसका इस्तेमाल उनके खिलाफ ही करेंगे।

ये भी पढ़ें…

BIGG BOSS 17 के 8 सबसे FLOP कंटेस्टेंट, 1 को तो कोई देखना नहीं चाहता

10 Stars ने छोड़ा तारक मेहता.., इन 4 ने तो मेकर्स के खिलाफ उगला जहर

Read more Photos on

Recommended Stories