मां बनने के 3 दिन बाद 'क्योंकि सास भी...' के सेट पर लौट गई थीं स्मृति ईरानी, जानिए क्या थी मजबूरी

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनी स्मृति ईरानी ने उस दौर को याद किया, जब उन्हें शादी के अगले दिन ही शूट पर लौटना पड़ा था। इतना ही नहीं, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की एक्ट्रेस की मानें तो उन्होंने मां बनने के तीन दिन बाद भी शूटिंग की थी।

Gagan Gurjar | Published : Nov 14, 2023 10:01 PM
17

ऑल अबाउट ईव इंडिया से बातचीत में स्मृति ईरानी से पूछा गया कि क्या वजह थी कि वे शादी के अगले दिन और बेबी को जन्म के तीन बाद सेट पर लौट गई थीं? जवाब में स्मृति ने कहा कि उन्होंने अपनी लाइफ में गरीबी देखी है। यही वजह थी कि वे एक दिन के लिए भी अपनी दिहाड़ी छोड़ने के बारे में नहीं सोच सकती थीं।

27

बकौल स्मृति ईरानी, “क्योंकि मैं गरीब थी। जब आप गरीब होते हैं तो आप काम का हर मौका भुनाते हैं और एक गरीब इंसान कभी भी ऐसा कोई मौका हाथ से नहीं दे सकता, जो उसे पैसा कमाने में मदद कर सके।”

37

स्मृति ईरानी ने इस बातचीत में यह भी बताया कि उनका जन्म एक गौशाला के किराए के कमरे में हुआ था। उनके मुताबिक़, 5वीं तक की पढ़ाई उन्होंने एक अस्थाई स्कूल से की थी।

47

स्मृति ईरानी कहती हैं, "अगर आप मेरे जैसी किसी इंसान को अपनी दिहाड़ी छोड़ने के लिए कहेंगे तो उसे हार्ट अटैक आ जाएगा। गरीबी दबाव बनाती है और मैंने अपने ऊपर वह दबाव हावी नहीं होने देती थी।"

57

स्मृति ईरानी ने इससे पहले नीलेश मिश्रा को दिए इंटरव्यू में बताया था कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की शूटिंग के दौरान पहले साल उन्हें 1800 रुपए प्रतिदिन मिलते थे और उनके पास कार नहीं थी।

67

स्मृति ने आगे कहा था, "जब मैंने जुबिन से शादी की तो मेरे पास सिर्फ 30 हजार रुपए थे। मुझे याद है मेरा मेकअप मैन कहता था कि गाड़ी तो ले लो, मुझे शर्म आती है कि मैं गाड़ी से आता हूं।"

77

इसी बातचीत में स्मृति ने बताया था कि उन्हें मिसकैरेज होने के कुछ घंटे बाद ही अगली शिफ्ट के लिए बुला लिया गया था। उनके मुताबिक़, उन्होंने एकता कपूर (क्योंकि सास भी कभी बहू थी की प्रोड्यूसर) को यह साबित करने के लिए मेडिकल पेपर दिखाए थे कि वे किस ट्रामा से गुजर रही थीं। क्योंकि उनके बारे में गॉसिप की जा रही थी कि वे मिसकैरेज का बहाना बना रही थीं।

और पढ़ें…

बॉलीवुड की वह महाडिजास्टर फिल्म, जिसने ख़त्म किया 3 एक्ट्रेसेस का करियर

एक फिल्म वह भी महाडिजास्टर, लेकिन इस एक्टर की रईसी देख घूम जाएगा माथा

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos