Koffee With Karan 8: जाह्नवी कपूर आखिर किस ड्रेस में दिखती हैं Sexy, सारा ने खोले कई सीक्रेट

एंटरटेनमेंट डेस्क,  Koffee With Karan 8 :कॉफी विद करन के तीसरे एपिसोड में सारा अली खान और अनन्या पांडे ( Ananya Pandey ) ने शिरकत की। केजेओ के शो में दोनों ने जमकर मस्ती की, वहीं कई राज से भी पर्दा हटाया है। इस दौरान 

Rupesh Sahu | Published : Nov 9, 2023 3:21 AM IST
17

Koffee With Karan 8 में सारा अली खान ( Sara Ali Khan ) ने बिंदास अंदाज़ में क्रिकेटर शुभमन गिल संग और कार्तिक आर्यन के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की है। वहीं उनकी नज़र में जाह्नवी कपूर  किन कपड़ों में ज्यादा सेक्सी दिखती हैं, इस पर से भी पर्दा उठा दिया है।

27

कॉफी विद करन 8 के रैपिड फायर राउंड में सारा अली खान को इंस्टेंट शायरी करने का चैलेंज दिया। इस पर जब करन ने जाह्नवी कपूर का नाम लिया तो सारा ने बेहद इंटरस्टिंगग शायरी सुनाई।

37

सारा ने कहा- 'जाह्नवी कपूर इस सो सेक्सी, वेदर शी वियर्स ए ड्रेस और मैक्सी। यू विल सी हर इन ए प्राइवेट जेट, नॉट इन टैक्सी। (Janhvi Kapoor is so sexy whether she wears a dress or maxi. You will see her in a private jet, not in a taxi.)'

47

करन जौहर ने इसके बाद कार्तिक आर्यन कहा, इस पर सारा अली खान ने कहा, Kartik Aaryan has long hair, Kartik Aaryan is cool because he doesn't care, he will give you food to share.'

57

सारा अली खान ने करन के सवाल पर ये भी साफ कर दिया कि वो टीम इंडिया के ओपनर बेट्समेन शुभमन गिल को डेट नहीं कर रही हैं ।

67

सारा ने कहा इसे ये बस मिस्टेक आईडेंटिडी की वजह से हुआ है। सारा ने साफ किया है कि वे शुभमन से मिली जरूर हैं, लेकिन उनके साथ डेट नहीं कर रही हैं।

77

सारा अली की अपकमिंग फिल्म 'ए वतन मेरे वतन है', जो साल 2024 में रिलीज होगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos