Bigg Boss 17 : वीकेंड का वार में नया तड़का, सलमान खान नहीं इस बार ये शख्स करेगा मेजबानी

Published : Nov 29, 2023, 03:45 PM IST
bigg boss 17 not salman khan but karan johar to host weekend ka vaar this week here is why as per reports

सार

Bigg Boss 17. सलमान खान के बिग बॉस 17 को लेकर एक खबर सामने आ रही है। पिंकविला की रिपोर्ट्स की मानें तो इस हफ्ते का वीकेंड का वार सलमान खान नहीं बल्कि करन जौहर होस्ट करेंगे। कहा जा रहा है कि इस का वीकेंड का वार में काफी धमाका होने वाला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) हर गुजरते एपिसोड के साथ काफी ड्रामेटिकल होता जा रहा है। सलमान खान (Salman Khan) का शो इन दिनों जमकर पॉपुलैरिटी भी हासिल कर रहा है। अब शो का वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) भी नजदीक आ रहा है। इसी बीच वीकेंड का वार को लेकर धमाका करने वाली खबर सामने आ रही है। पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो इस दर्शकों को इस एपिसोड में थोड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा। इस हफ्ते के इस एपिसोड को सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे बल्कि करन जौहर (Karan Johar) होस्ट करेंगे। हालांकि, सलमान क्यों होस्ट नहीं करेंगे, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।

Weekend Ka Vaar होस्ट करने रेडी है करन जौहर

बिग बॉस 17 से जुड़े सूत्रों की मानें तो करन जौहर इस हफ्ते बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार को होस्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस हफ्ते शो में करन अपने अंदाज में कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाते नजर आएंगे। सलमान खान की गैरमौजूदगी में कुछ कुछ होता है के डायरेक्टर शो की कमान संभालते दिखेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले करन ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 को होस्ट किया था। करन को मेजबानी और शो पर उनकी बेबाक राय के लिए कई लोगों द्वारा उन्हें पसंद किया गया था।

बिग बॉस 17 के इस हफ्ते की खास बातें

इस हफ्ते का बिग बॉस 17 काफी एंटरटेनिंग और हंगामेदार रहा। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को अपनी मां से बात करने से लेकर पूरे सीजन के लिए नील भट्ट के नॉमिनेट होने तक, यह वीक बहुत सारे मुद्दों, तर्क-वितर्क और विवादों से भरा रहा। ओरहान अवत्रामणि उर्फ ​​ओरी ने प्रतियोगियों के साथ-साथ दर्शकों का भी मनोरंजन किया। जबकि अनुराग डोभाल ने घोषणा की कि वह मन से शो छोड़ना चाहते हैं। विक्की जैन और अभिषेक कुमार ने अपने मतभेदों में सुधार किया। खानजादी के दम रूम के सदस्यों के साथ फिर बहस हुई, जिसके कारण एक बड़ी लड़ाई देखने को मिली और नील भट्ट द्वारा उन्हें नामांकित करने से अंकिता लोकंडे को ठेस पहुंची।

ये भी पढ़ें...

GHKPM Big Alert: ईशान कन्फ्यूज, सवि परेशान, आखिर क्या है माजरा?

क्या 3 तलाक के बाद चौथी बार दूल्हा बनने जा रहे 48 साल के राहुल महाजन?

बैक टू बैक Anupamaa में आएंगे 10 धांसू ट्विस्ट, लीप से पहले होगा धमाका

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?