Bigg Boss 17: गलत हरकत कर फंसे तहलका भाई, वीकेंड का वार में हो सकते हैं घर से OUT

Published : Nov 30, 2023, 08:43 AM ISTUpdated : Nov 30, 2023, 02:20 PM IST
bigg boss 17 sunny arya aka tehelka bhai could be evicted from salman khan show for this reason KPJ

सार

Bigg Boss 17: सामने आ रही खबरों की मानें तो सलमान खान के शो बिग बॉस 17 के घर से सनी आर्य जो तहलका भाई के नाम से भी फेमस हैं, को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। दरअसल, सनी ने गुस्से में अभिषेक कुमार की गर्दन पकड़ ली थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) का आने वाला एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो तहलका भाई यानी सनी आर्य इस वीकेंड का वार में घर से बेघर हो सकते हैं। दरअसल, तहलका भाई का घर के अंदर अभिषेक कुमार से जबरदस्त झगड़ा हो गया था, जिसमें उन्होंने गुस्से में अभिषेक की गर्दन पकड़ ली थी। आपको बत दें कि बिग बॉस के घर में यह नियम है कि कोई भी किसी के साथ फिजिकल नहीं हो सकता है। अगर कोई ऐसा करता है या फिर किसी के साथ के साथ हाथापाई करता है तो वो कंटेस्टेंट घर से बाहर कर दिया जाता है। अब देखना होगा कि बिग बॉस सनी को लेकर क्या फैसला लेते हैं।

 

 

क्यों हुआ तहलका भाई-अभिषेक कुमार के बीच झगड़ा

बिग बॉस 17 के घर में ईशा मालवीय और अरुण महाशेट्टी के बीच झगड़ा हो रहा था और इसमें अभिषेक कुमार ने एंट्री मार ली और वे अरुण को समझाने लगे। घर में चूंकि अरुण, तहलका भाई के अच्छे दोस्त हैं तो वे भी झगड़े के बीच में आ गए और गुस्से में अभिषेक का गला पकड़ लिया। अब दोनों के बीच और क्या-क्या ये आने वाले एपिसोड से ही पता चलेगा।

वीकेंड का वार में होगा तहलका भाई को लेकर फैसला

बिग बॉस 17 को लेकर आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो तहलका भाई का घर से आउट होना या फिर घर में बने रहने का फैसला इस वीकेंड का वार में होगा। आपको बता इस बार सारे फैसले प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करन जौहर लेंगे। इसकी वजह ये है कि इस बार का वीकेंड का वार सलमान खान नहीं बल्कि करन होस्ट करेंगे। करन इस वीकेंड का वार में घरवालों की जमकर क्लास लगाते भी नजर आएंगे।

बिग बॉस 17 के टॉप कंटेस्टेंट्स

सलमान खान के शो बिग बॉस 17 के टॉप कंटेस्टेंट्स की बात करें तो पहले और दूसरे नंबर पर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन हैं। तीसरे नंबर पर नील भट्ट और चौथे पर मुनव्वर फारूखी है। वहीं, पांचवें नंबर पर अरुण महाशेट्टी हैं।

ये भी पढ़ें...

फिल्मों में बस साइड हीरो बनकर रह गया ये TV एक्टर, अब दिखेगा Animal में

कौन है ये करोड़ों का मालिक जो Bigg Boss 17 में ले रहा सलमान खान की जगह

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज
सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस