
एंटरटेनमेंट डेस्क. मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो स्टैंड अप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विनर रहे मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को मुंबई पुलिस ने हुक्का बार छापेमारी के दौरान हिरासत में लिया। खबरों की मानें तो मुनव्वर सहित 13 और लोगों को भी पुलिस ने धर दबोचा। वहीं, मुंबई पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि मुनव्वर को बाद में रिहा कर दिया गया। पुलिस की मानें तो सिटी फोर्ट एरिया में हुक्का पार्लर अवैध रूप से चलाया जा रहा था और मंगलवार को छापेमारी के दौरान 4400 नकद और 13500 रुपए मूल्य के नौ हुक्का पॉट जब्त किए गए। पुलिस ने मामला दर्ज किया और अभी भी उस जगह पर तलाशी कर रही है।
मुनव्वर फारूकी से हुई पूछताछ
रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई पुलिस ने जिस हुक्का बार में रेड की थी वहां से करीब 14 लोगों को पकड़ा गया, इनमें से एक मुनव्वर फारूकी भी थे। पुलिस ने सभी हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लेकर गई। खबरों की मानें तो सवाल जवाब करने के बाद पुलिस ने मुनव्वर को छोड़ दिया। हालांकि, इस पूरे मामले में मुनव्वर की तरफ से फिलहाल कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। घटना के बाद मुनव्वर ने अपनी एक फोटो इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट की, जिसमें वह मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। उन्होंने कैप्शन में लिखा- थका हुआ हूं लेकिन ट्रैवल कर रहा हूं।
फेमस हैं मुनव्वर फारूकी
यूट्यूबर पर 32 साल के मुनव्वर फारूकी अपनी स्टैंड अप कॉमेडी की वजह से काफी फेमस हो गए है। वो पहली बार 2021 में तब लाइमलाइट में आए जब एक स्टैंड-अप शो में हिंदू देवी-देवताओं पर कमेंट करने के बाद धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी। बाद में उन्हें एक महीने जेल में भी रहना पड़ा था। बता दें कि 2022 में फारूकी ने कंगना रनोट का रियलिटी टीवी शो लॉक अप से वापसी की थी और शो तके विनर बने थे।
ये भी पढ़ें...
1300 Cr की दौलत, 80 लाख की घड़ी और एयरलाइन्स का मालिक है ये साउथ हीरो
अपकमिंग फिल्मों से तहलका मचाएंगे अक्षय कुमार, जानें कब आएंगी ये 9 मूवी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।