हुक्का बार रेड में पकड़े गए मुनव्वर फारूकी, पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ा

Munawar Faruqui Detained In Hookah Bar Raid. मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी हुक्का बार रेड के दौरान पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए। हालांकि, पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो स्टैंड अप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विनर रहे मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को मुंबई पुलिस ने हुक्का बार छापेमारी के दौरान हिरासत में लिया। खबरों की मानें तो मुनव्वर सहित 13 और लोगों को भी पुलिस ने धर दबोचा। वहीं, मुंबई पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि मुनव्वर को बाद में रिहा कर दिया गया। पुलिस की मानें तो सिटी फोर्ट एरिया में हुक्का पार्लर अवैध रूप से चलाया जा रहा था और मंगलवार को छापेमारी के दौरान 4400 नकद और 13500 रुपए मूल्य के नौ हुक्का पॉट जब्त किए गए। पुलिस ने मामला दर्ज किया और अभी भी उस जगह पर तलाशी कर रही है।

मुनव्वर फारूकी से हुई पूछताछ

Latest Videos

रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई पुलिस ने जिस हुक्का बार में रेड की थी वहां से करीब 14 लोगों को पकड़ा गया, इनमें से एक मुनव्वर फारूकी भी थे। पुलिस ने सभी हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लेकर गई। खबरों की मानें तो सवाल जवाब करने के बाद पुलिस ने मुनव्वर को छोड़ दिया। हालांकि, इस पूरे मामले में मुनव्वर की तरफ से फिलहाल कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। घटना के बाद मुनव्वर ने अपनी एक फोटो इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट की, जिसमें वह मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। उन्होंने कैप्शन में लिखा- थका हुआ हूं लेकिन ट्रैवल कर रहा हूं।

फेमस हैं मुनव्वर फारूकी

यूट्यूबर पर 32 साल के मुनव्वर फारूकी अपनी स्टैंड अप कॉमेडी की वजह से काफी फेमस हो गए है। वो पहली बार 2021 में तब लाइमलाइट में आए जब एक स्टैंड-अप शो में हिंदू देवी-देवताओं पर कमेंट करने के बाद धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी। बाद में उन्हें एक महीने जेल में भी रहना पड़ा था। बता दें कि 2022 में फारूकी ने कंगना रनोट का रियलिटी टीवी शो लॉक अप से वापसी की थी और शो तके विनर बने थे।

ये भी पढ़ें...

1300 Cr की दौलत, 80 लाख की घड़ी और एयरलाइन्स का मालिक है ये साउथ हीरो

अपकमिंग फिल्मों से तहलका मचाएंगे अक्षय कुमार, जानें कब आएंगी ये 9 मूवी

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025