'बिग बॉस 18' फेम एडिन रोज़ पर दुःखों का पहाड़, पिता के निधन से टूट गई एक्ट्रेस

Published : Mar 01, 2025, 10:57 PM IST
Edin Rose Father Passed Away

सार

बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट एडिन रोज़ के पिता का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर कर पिता को श्रद्धांजलि दी।

होस्ट सलमान खान के कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो Bigg Boss 18 में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आईं एडिन रोज़ के पिता का निधन हो गया है। मॉडल और एक्ट्रेस एडिन रोज़ ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने पिता के निधन की जानकारी शेयर की है। एक्ट्रेस ने पिता के साथ एक तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनके बचपन की है। साथ ही इनेके कैप्शन में इमोशनल नोट लिखा है।

नहीं रहे 'बिग बॉस 18' फेम एडिन रोज़ के पिता

एडिन रोज़ ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, "जिस दिन आपने मुझे पहली बार थामा था, उस दिन से लेकर उस दिन तक जब मैंने आखिरी बार आपका हाथ थामा था, आई लव यू डैडा। आपकी आत्मा को शांति मिले।" एडिन ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें से पहली तस्वीर में वे अस्पताल में अपने पिता का हाथ थामे दिख रही हैं। अन्य तस्वीरों में वे अपने बचपन में पिता के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नज़र आ रही हैं। कहीं वे अपने पिता के साथ केक काट रही हैं तो कहीं वे उनके कंधे पर सवार हैं।

यह भी पढ़ें : दूसरी शादी करने से पूनम पांडे को लग रहा डर, जानिए आखिर क्या है वजह

 

 

एडिन की पोस्ट देखने के बाद उनके फैन्स उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं और उनके पिता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "सुनकर बेहद दुख हुआ। प्लीज हिम्मत से काम लें।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "ॐ शांति ॐ।" एक यूजर ने लिखा है, "आपकी आत्मा को शांति मिले डैडा। हिम्मत रखिए दीदी। आपके लिए प्राथना करते हैं।"

कौन हैं ‘बिग बॉस 18’ फेम एडिन रोज

एडिन रोज़ बॉलीवुड और OTT की एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'रावणासुर' जैसी फिल्मों और 'गंदी बात' और 'गुड गर्ल्स' जैसी वेब सीरीज में काम किया है। 'बिग बॉस 18' में एडिन ने यामिनी मल्होत्रा और अदिति मिस्त्री के साथ वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली थी। लेकिन अगले ही वीकेंड का वॉर एपिसोड के दौरान उनका और यामिनी का इविक्शन हो गया था।

यह भी पढ़ें : क्या करते हैं गोविंदा के बच्चे, एक की तो हो चुकी मौत!

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Year Ender: 2025 में इन 5 स्टार्स ने किया OTT डेब्यू, जानें कैसा रहा सबका हाल
कौन हैं Bigg Boss के सभी सीजन के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट्स ?