दांत तोड़ दूंगी.. अब Bigg Boss 18 में किसने दी ऐसी धमकी, मचा कोहराम

Published : Nov 15, 2024, 09:59 AM IST
bigg boss 18 chum darang threatens chaahat pandey

सार

बिग बॉस 18 में टाइम गॉड टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर हंगामा हुआ। चाहत पांडे को दांत तोड़ने की धमकी मिली, वहीं अविनाश और दिग्विजय के बीच हाथापाई हुई। रजत दलाल बने नए टाइम गॉड।

एंटरटेनमेंट डेस्क. वक्त के साथ सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) और ज्यादा हंगामेदार होता जा रहा है। अब कंटेस्टेंट्स आपस में और ज्यादा भिड़ रहे हैं। एक-दूसरे को धक्का देना, वापस में लड़ना और धमकाना, अब बिग बॉस में रोज देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं लेटेस्ट एपिसोड में तो एक कंटेस्टेंट ने चाहत पांडे (Chaahat Pandey) को दांत तक तोड़ने की धमकी दे डाली। वैसे आपको बता दें कि बिग बॉस के सीजन 18 को टीआरपी में जगह नहीं मिल रही है, लेकिन सोशल मीडिया शो के कंटेस्टेंट्स से जुड़ी बातों से भरा पड़ा है। वहीं, शो में देखने को मिला कि कैसे प्रतियोगी हमेशा टाइम गॉड टास्क जीतने और घर पर राज करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

चाहत पांडे-चुम दरंग में जमकर हुआ झगड़ा

बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में देखने मिला कि टाइम गॉड टास्क में चाहत पांडे, रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर दावेदार थे। उन्हें अपनी टोकरियों में चाय की थैलियां इकट्ठा करना थीं जबकि अन्य को यह सुनिश्चित करना था कि वे अपने पसंदीदा दावेदार को जीताएं और अन्य हराएं। टास्क के दौरान चाहत पांडे और चुम दरंग के बीच जमकर लड़ाई हुई। चुम बचाव करते समय चाहत की टोकरी से चाय की थैलियां निकालने की कोशिश कर रही थी। दोनों के बीच झगड़ा और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। दोनों का झगड़ा देखकर घरवाले हैरान रह गए और बीच बचाव भी किया। इसी बीच चूम, चाहत पर चिल्लाती नजर आईं। चुम ने गुस्से में अपना हाथ भी उठाया और उन्होंने चाहत को धमकी दी कि वह उसके दांत तोड़ देगी।

अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी ने की सारी हदें पार

बीती रात वाले एपिसोड में बिग बॉस 18 में अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी के बीच भी लड़ाई हुई और इस लड़ाई ने धीरे-धीरे भयानक रूप ले लिया। टाइम गॉड टास्क के दौरान अविनाश ने दिग्विजय को धक्का मारा और वह गिर गए। इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई तक की नौबत गई। इतना ही नहीं दोनों ने एक-दूसरे को जमकर गालियां तक दी।

रजत दलाल बने अगले टाइम गॉड

कंटेस्टेंट्स के बीच हुए लड़ाई-झगड़े के बाद बिग बॉस ने सभी घरवालों को लिविंग एरिया में बुलाया। वे सभी से पूछते हैं कि वो किसे टाइम ऑफ गॉड बनाना चाहते है। ज्यादातर शिल्पा शिरोडकर का नाम लेते हैं। लेकिन टास्क विनर रजत दलाल होने के कारण उन्हें अगला टाइम गॉड बनाया जाता है।

ये भी पढ़ें...

8 साल में बरेली की ये लड़की बन गई TOP हीरोइन, सालाना कमाती इतने करोड़

Big B से अक्षय तक, कितनी है इन STARS की हाइट, TOP 9 में सबसे लंबा कौन?

 

PREV

Recommended Stories

'कुमकुम भाग्य' एक्टर जीशान खान का मुंबई में हुआ भयंकर एक्सीडेंट, जानें कैसी है एक्टर की हालत?
Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे