Bigg Boss 18 से दूसरी फीमेल कंटेस्टेंट OUT, जानें क्या है बेघर होने की बड़ी वजह

Published : Oct 25, 2024, 08:18 AM IST
bigg boss 18 muskan bamne evicted

सार

बिग बॉस 18 में एक और कंटेस्टेंट का सफर हुआ खत्म। 'एक्सपायरी सून' टैग के कारण मुस्कान बामने हुईं बेघर। घर में अब सिर्फ़ 15 प्रतिभागी बचे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) लाइमलाइट में बना हुआ है। बिग बॉस के घर में पहले ही दिन से कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान देखने को मिल रहा है। कुछ कंटेस्टेंट्स तो ऐसे भी जो किसी भी बात पर झगड़ा शुरू कर देते हैं, कुछ एक तो सीधे मारने तक धमकी दे रहे हैं। इसी बीच बिग बॉस के घर से एक और कंटेस्टेंट के बेघर होने की खबर आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस वीक 4 प्रतिभागी विवियन डिसेना, अविनाश मिश्रा, मुस्कान बामने और रजत दलाल एविक्शन के लिए नॉमिनेट हुए थे। इनमें से मुस्कान घर से आउट हो गई है। उनके घर से बेघर होने की वजह भी सामने आई हैं। आइए, जानते हैं आखिर क्या है वो कारण...

Bigg Boss 18 से दूसरी फीमेल कंटेस्टेंट आउट

सलमान खान के Bigg Boss 18 में एक बार फिर नॉमिनेशन टास्क हुआ। शो से अभी तक 2 प्रतिभागी आउट हो चुके हैं। घर से बेघर होने में तीसरा नाम मुस्कान बामने का है। आपको बता दें कि पिछले वीक वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा बाहर हुईं थीं। अब घर से बेघर होने वाली मुस्कान बामने दूसरी फीमेल कंटेस्टेंट बनी हैं। बता दें कि बिग बॉस तक ने अपने ट्विटर पर पोस्ट शेयर की है और इसमें लिखा है कि मुस्कान बामने घर से बाहर हो गई हैं। 'एक्सपायरी सून' के टैग के कारण उनको बिग बॉस 18 के घर से बाहर किया गया है। सारा और तजिंदर के बाद एक्सपायरी सून का टैग रखने वाली आखिरी कंटेस्टेंट मुस्कान थीं और इसी कारण उन्हें बाहर होना पड़ा।

बिग बॉस 18 के घर में बचे 15 कंटेस्टेंट्स

आपको बता दें कि इसी महीने की 6 तारीख को सलमान खान के शो बिग बॉस 18 का प्रीमियर हुआ था। प्रीमियर में सलमान ने एक-एक कर 18 प्रतिभागियों को घर के अंदर भेजा था। बिग बॉस के घर से सबसे पहले वकील गुणरत्न सदावर्ते को बाहर किया गया। इसके बाद हेमा शर्मा आउट हुईं और अब मुस्कान बामने। बिग बॉस के घर में अब 15 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। इनके नाम चाहत पांडे, शहजादा धामी, अविनाश मिश्रा,शिल्पा शिरोडकर, तेजिंदर सिंह बग्गा, श्रुतिका अर्जुन, नायरा एम बनर्जी,चुम दरांग, करण वीर मेहरा, रजत दलाल,अरफीन खान , सारा अरफीन खान, ईशा सिंह, विवियन डीसेना और एलिस कौशिक हैं।

ये भी पढ़ें...

संस्कारी बहू हुई मॉर्डन, देखें TV की इच्छा के 8 नए PIX, नहीं हटेगी नजर

एक गलत फैसले ने इस करोड़पति एक्टर को बनाया कंगाल, पाई-पाई को हुआ मोहताज

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

The 50: कन्फर्म हुए 3 कंटेस्टेंट, ऐसा होगा शो का फॉर्मेट-कब होगा शुरू? जानें
Bigg Boss 19 के बाद सलमान खान से नहीं मिलीं फरहाना भट्ट, बोलीं- हमारी बात तक नहीं हुई