कौन है यह TV का पॉपुलर एक्टर, जिसका इस वजह से सड़कों पर रो-रोकर हुआ था बुरा हाल

Published : Oct 23, 2024, 08:27 PM IST
Aamir Ali

सार

फिल्मों में असफलता के बाद आमिर अली ने टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। रोते-बिलखते आमिर ने कैसे टीवी का रुख किया, जानें उनकी कहानी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के पॉपुलर एक्टर आमिर अली की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। हालांकि, कम ही लोग जानते होंगे कि आमिर ने अपने करियर की शुरुआत बड़े पर्दे से की थी। हालांकि, वहां पर फ्लॉप होने के बाद उन्हें मजबूरी में टीवी शोज करने पड़े। एक बार तो उन्होंने खुलासा किया था कि फिल्में न चलने की वजह से वो इतने परेशान हो गए थे कि हर जगह बस रोते रहते थे।

आमिर ने ऐसे की थी करियर की शुरुआत

आमिर अली ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद उन्होंने 'एप्टेक कंप्यूटर्स', 'मारुति जेन', 'पॉन्ड्स टैल्क', 'नेस्कैफे', 'महिंद्रा रोडियो', 'शेवरले', 'बीएसएनएल', 'वीडियोकॉन डी2एच', 'स्टेट बैंक ऑफ इंडिया' जैसे कई ऐड्स में काम किया। इसके बाद उन्होंने 'आई हेट लव स्टोरीज','राख', 'अंजान' और 'ये क्या हो रहा है' जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि, उन्होंने खुलासा किया था कि उन्होंने जिन फिल्मों में लीड रोल किया वो आज तक रिलीज नहीं हुईं, लेकिन कोई लीड रोल वाली फिल्म न मिलने के बाद उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा।

इस वजह से हर जगह रोया करते थे आमिर अली

आमिर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि करियर के शुरुआत में मिले पैसे और फेम ने उन्हें घमंडी बना दिया था। उन्हें किसी चीज की कद्र नहीं होती थी। इस वजह से उनके करियर पर बुरा असर पड़ा। इसके बाद एक समय था, जब उन्हें कोई अच्छी फिल्म नहीं मिल रही थी और उनके पैसे भी खत्म हो रहे थे। उस समय वो सड़कों पर, जिम में, हर जगह सिर्फ रोते रहते थे। वो अपने करियर की वजह से बहुत परेशान रहते थे। ऐसे में मजबूरी में उन्हें टीवी में काम करना पड़ा। आमिर ने यह भी बताया था कि उन दिनों आमिर को टीवी इंडस्ट्री में काम करने में शर्मिंदगी होती थी।

आमिर अली को ऐसे मिली टीवी पर पहचान

इसके बाद उन्होंने टीवी पर अपने करियर की शुरुआत 'साराभाई वर्सेज साराभाई' से की थी। इसके बाद उन्होंने कई शोज में काम किया, लेकिन उन्हें असली पहचान एकता कपूर के शो 'कहानी घर घर की' से मिली। इसके बाद उन्होंने अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा। अमिर ने इसके अलावा 'क्या दिल में है', 'वो रहने वाली महलों की', 'एफ.आई.आर.', 'दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स', जैसे कई पॉपुलर शो में काम किया।

वहीं आमिर अली अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी खूब चर्चा में रहे। दरअसल आमिर ने संजीदा शेख को लंबे समय तक डेट करने के बाद 2018 में शादी कर ली थी। आमिर अली और संजीदा शेख की पहली मुलाकात टीवी शो क्या दिल में है के सेट पर हुई थी। इसके बाद साल 2018 में दोनों एक बेटी के पेरेंट्स बने। हालांकि, 2020 में दोनों ने एक दूसरे से तलाक लेने का फैसला किया। हालांकि, ऐसा क्यों हुआ इस बारे में कपल ने खुलकर बात नहीं की। 

और पढ़ें..

अमिताभ बच्चन की सास की मौत की खबर, लेकिन अब सामने आई दूसरी बात

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Top 5 Popular TV Star: रूपाली गांगुली की गद्दी छीन इस हसीना ने जमाया NO.1 पर कब्जा
Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!