सार

अमिताभ बच्चन की सास और जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी का निधन हो गया है। वो 94 साल की थीं। जया की मां उम्र संबधी समस्याओं की वजह काफी समय से बीमार थीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बच्चन परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल अमिताभ बच्चन की सास और जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी का निधन हो गया है। वो 94 साल की थीं। जया की मां उम्र संबधी समस्याओं की वजह काफी समय से बीमार थीं। हालांकि, डॉक्टर्स उनकी देखरेख कर रहे थे। जया की मां इंदिरा का निधन भोपाल में हुआ है। वो वहां अकेले रहती थीं। ऐसे में उनके निधन की जानकारी जब जया को हुई तो वो अपने बेटे अभिषेक के साथ वहां के लिए रवाना हो गईं।

इंदिरा का पिछले साल हुआ था हार्ट का ऑपरेशन 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के अन्य सदस्य चार्टर्ड प्लेन से भोपाल पहुंच रहे हैं। अभिषेक और श्वेता अपनी नानी के बेहद करीब थे और इस खबर ने दोनों का बुरा हाल हो गया है। अभिषेक तो अक्सर ऐश्वर्या और अपनी बेटी आराध्या को लेकर नानी से मिलने भोपाल जाया करते थे। वहीं श्वेता की बेटी नव्या नवेली नंदा को भी कई बार भोपाल में घूमते हुए स्पॉट किया जाता था। जहां सभी का कहना है कि इंदिरा नहीं रहीं। वहीं दैनिक भास्कर की रिपोर्ट का कहना है कि इंदिरा बिल्कुल ठीक हैं। हालांकि, इस खबर में कितनी सच्चाई है यह तो ऑफिशियल स्टेटमेंट आने के बाद ही पता चलेगा।

आपको बता दें इंदिरा का पिछले साल हार्ट का ऑपरेशन हुआ था। उन्हें दिल से जुड़ी कई समस्याएं थीं, जिसके चलते वो ठीक से सांस भी नहीं ले पाती थीं।

कौन हैं इंदिरा भादुड़ी?

इंदिरा भादुड़ी का शादी से पहले नाम इंदिरा गोस्वामी था। उनकी पढ़ाई पटना में ही हुई है। पढ़ाई पूरी होने के बाद इंदिरा की शादी पत्रकार और लेखक तरुण कुमार भादुड़ी से हुई। इंदिरा भादुड़ी और तरुण कुमार की तीन बेटियां हुईं, जिनका नाम जया, रीता और नीता है। बेटियों की शादी हो गई। इसके बाद साल 1996 में इंदिरा के पति तरुण भादुड़ी का निधन हो गया। इसके बाद से वो भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित अंसल अपार्टमेंट में अकेले ही रहती थीं। हालांकि, उनका ध्यान रखने के लिए उनके साथ एक केयर टेकर रहती थी।

और पढ़ें..

भारत-फ्रांस का सांस्कृतिक जुड़ाव: सोनम कपूर बनीं डिओर की नई एम्बेसडर