एक गलत फैसले ने इस करोड़पति एक्टर को बनाया कंगाल, पाई-पाई को हुआ मोहताज

टीवी एक्टर राजेश कुमार ने एक्टिंग छोड़ खेती में हाथ आजमाया, लेकिन किस्मत ने दिया धोखा। बाढ़ और आग ने फसल बर्बाद कर दी, हालात इतने बिगड़े कि सड़क पर सब्ज़ी बेचकर गुज़ारा करना पड़ा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शोबिज एक ऐसी जगह है, जहां कुछ तय नहीं होता है। कब क्या हो जाए कुछ भी नहीं कहा नहीं जा सकता है। कौन टॉप है और किसकी किस्मत के साथ खेल हो जाए, कहना मुश्किल है। ऐसा ही कुछ हुआ साराभाई वर्सेस साराभाई और बा बहू और बेबी जैसे हिट सीरियलों में काम करने वाले टीवी एक्टर राजेश कुमार (Rajesh Kumar) के साथ। एक्टिंग की दुनिया में दौलत-शोहरत कमाने वाले राजेश को अचानक किसान बनने का ख्याल आया। उन्होंने सबकुछ छोड़कर खेती करना शुरू कर दी। लेकिन किसान बनने का उनका यह फैसला गलत साबित हुआ। देखते-देखते है करोड़पति एक्टर से कंगाल हो गया। हालात इतने बदतर हो गए थे कि सड़क पर सब्जियां बेचकर गुजारा करना पड़ा था। आइए, जानते हैं राजेश कुमार की पूरी दर्दभरी कहानी...

राजेश कुमार के बैंक में बचे थे बस 2500 रुपए

एक्टर राजेश कुमार टीवी की दुनिया में एक जाना माना नाम रहा है। उन्होंने अपने शोज और अदायगी से दर्शकों का खूब दिल जीता। फिर उन्होंने एक्टिंग छोड़ खेती करने का फैसला लिया। उन्हें लगा कि खेती से शानदार कमाई की जा सकती है, लेकिन हुआ उसका उल्टा। हाल ही में एक इंटरव्यू में राजेश ने अपनी दर्दभरी कहानी सुनाई थी। उन्होंने खुलासा किया था कि वे खेती करने की होड़ में इस तरह कंगाल हो गए थे कि उनके बैंक में सिर्फ 2500 रुपए बचे थे।

Latest Videos

खेती के लिए राजेश कुमार ने ली थी 20 एकड़ जमीन किराए पर

राजेश कुमार ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में दौरान बताया कि उन्होंने एक्टिंग फील्ड में खूब नाम और पैसा कमाया। फिर 2019 में उन्होंने अदाकारी छोड़ खेती करने की सोची। उन्होंने इसके लिए 20 एकड़ जमीन भी किराए पर ली। उन्होंने बताया कि वे खेती करने को लेकर बेहद उत्साहित थे, लेकिन उनकी मेहनत पर उस वक्त पानी फिर गया जब खेत में लगाए 15000 पौधे बाढ़ की वजह से बर्बाद हो गए। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया था कि जिस एरिया में उन्होंने खेती के लिए जमीन किराए पर ली थी, उस जगह कभी बाढ़ नहीं आई थी, लेकिन उनकी किस्मत खराब निकली और सारे पौधे खराब हो गए।

नहीं कम हुई राजेश कुमार की मुश्किलें

राजेश कुमार ने इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मुश्किलें कम नहीं हुई। उन्होंने दोबारा खेती और इस एक बार फिर उनकी किस्मत ने उन्हें धोखा दे दिया। कोरोना की वजह से लॉकडाउन हो गया और वे अपनी खेती पर ध्यान नहीं दे पाए और उनकी सारी फसल खराब हो गई। राजेश ने बताया कि उन्होंने हार नहीं मानी और दोबारा काम शुरू किया, लेकिन इस बार उनके खेत में किसी वजह से आग लग गई और आधा खेत जल गया।

खर्चा चलाने सड़कों पर बेची सब्जी-राजेश कुमार

इंटरव्यू के दौरान राजेश कुमार ने यह भी बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो गई थी। वे पूरी तरह से टूट गए थे। ईएमआई नहीं भर पाने की वजह से वसूली करने लोग घर तक आ पहुंचे थे। फिर उन्होंने थक हारकर सड़कों पर सब्जियां बेचना शुरू किया। यह उनकी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर था। आखिरकार उन्होंने खेती का आइडिया ड्रॉप कर दोबारा एक्टिंग की फील्ड में लौटने की सोची। यहां उनकी किस्मत ने साथ दिया और टीवी शो बिन्नी एंड फैमिली में काम करने का मौका मिला। फिर वे वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री 2 और शाहिद कपूर की फिल्म तेरी बातों में ऐसे उलझा जिया में भी नजर आए।

ये भी पढ़ें...

17 KISS देकर हिलाया पूरा बॉलीवुड, फिर भी इस हसीना को मिला FLOP का टैग

कौन है इंडस्ट्री को वो पैन इंडिया STAR जिस पर लगा 2100 करोड़ दांव?

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी