Bigg Boss 18: इस शख्स का कटा पत्ता, संडे वीकेंड का वार में जबरदस्त TWIST

Published : Nov 03, 2024, 08:41 AM IST
salman khan show bigg boss 18

सार

बिग बॉस 18 में एक और एविक्शन! 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम शहजादा धामी शो से बाहर। नायरा बनर्जी के बाद शहजादा का भी सफर हुआ खत्म।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में काफी बवाल मच रहा है। कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे से झगड़ने और दूसरों को नीचा दिखाने का कोई मौके नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि बिग बॉस 18 के घर से एक और कंटेस्टेंट एविक्ट हो गया है। इस बार जो कंटेस्टेंट बाहर हुआ है वो है टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से निकाले गए हीरो शहजादा धामी (Shehzada Dhami)। नायरा बनर्जी (Nyrraa Banerji) के बाद शहजादा का भी शो से पत्ता साफ हो गया है।

बिग बॉस 18 से 5 कंटेस्टेंट्स आउट

बिग बॉस सीजन 18 को लगभग एक महीना पूरा हो चुका है और चार प्रतियोगी पहले ही शो से बाहर हो चुके हैं। बिग बॉस 18 छोड़ने वाली आखिरी प्रतियोगी नायरा बनर्जी थीं और अब उनके सबसे अच्छे दोस्त शहजादा धामी भी शो से बाहर हो गए हैं। शहजादा को दिवाली वीकेंड पर सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए शो से बाहर कर दिया गया था। ये रिश्ता क्या कहलाता है से बाहर होने के कारण सुर्खियों में आए शहजादा ने शो के निर्माता राजन शाही पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने बताया था कि वह अपनी इमेज सुधारने के लिए बिग बॉस 18 में आए थे। शो में, शहजादा ने झगड़े तो किए लेकिन वह एक मजबूत दावेदार के रूप में उभरने में असफल रहे। आपको बात दें कि इस हफ्ते अविनाश मिश्रा, श्रुतिका अर्जुन, शिल्पा शिरोडकर, अरफीन खान, शहजादा धामी, एलिस कौशिक और ईशा सिंह नॉमिनेट हुए थे।

संडे वीकेंड का वार में आएगा जबरदस्त ट्विस्ट

बिग बॉस 18 को लेकर उत्साह हाई लेवल का होने वाला है, क्योंकि रियलिटी शो में अगले वीक से शुरू होने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में धांसू बदलाव हो रहे हैं। होस्ट सलमान खान अब विशेष रूप से शुक्रवार और शनिवार को दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो शुक्रवार का वार शुक्रवार को रात 10 बजे प्रसारित होगा, जबकि शनिवार का वार शनिवार को पहले के समय रात 9.30 बजे शुरू होगा। शो को लेकर एक बड़ा अपडेट यह है कि एक्टर-राजनेता रवि किशन वीकेंड का वार के रविवार एपिसोड को होस्ट करते नजर आएंगे।। इससे पहले वे बिग बॉस ओटीटी 3 को भी को-होस्ट कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें...

किसने लगाया था TV की गोरी मेम को जबरदस्ती सिंदूर, फिर जो हुआ वो चौंकाने वाला था

सनी-सलमान की रिजेक्ट फिल्मों ने SRK को बनाया STAR, 3 में विलेन बन छाए

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?