किसने लगाया था TV की गोरी मेम को जबरदस्ती सिंदूर, फिर जो हुआ वो चौंकाने वाला था

Published : Nov 03, 2024, 08:05 AM IST
bhabi ji ghar par hai gori mam saumya tandon birthday

सार

भाबी जी घर पर हैं की गोरी मेम यानी सौम्या टंडन के साथ एक अजीबोगरीब घटना घटी। एक अनजान शख्स ने उन्हें जबरदस्ती सिंदूर लगा दिया, जिससे वे बुरी तरह डर गईं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से जुडे़ कलाकारों के साथ हादसा होना कोई बड़ी बात नहीं है। वहीं, सेलिब्रिटीज के फैन्स का दीवानापन भी सिर चढ़कर बोलता है। कई बार तो फैन्स ही अजीबोगरीब हरकत कर जाते हैं, जिससे सेलेब्स मुसीबत में पड़ जाते हैं। ऐसे ही कुछ हो चुका है टीवी सीरियल भाबीजी घर पर हैं ( Bhabiji Ghar Par Hain) में गोरी मेम का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन (Saumya Tandon) के साथ। सौम्या के साथ जो हुआ वो काफी चौंकाने वाला रहा। दरअसल, एक दीवाने आशिक ने आकर उनको सिंदूर लगा दिया था। इस घटना के बाद वे काफी घबरा गईं थीं। आपको बता दें कि सौम्या अब एक्टिंग की दुनिया से दूर, अपनी फैमिली लाइफ में बिजी हैं।

सौम्या टंडन को जबरदस्ती लगाया था सिंदूर

टीवी के मोस्ट पॉपुलर सीरियल भाबीजी घर पर हैं में काम कर चुकी सौम्या टंडन 40 साल की हो गईं हैं। उनका जन्म 1984 में भोपाल में हुआ था। सौम्या ने एक इंटरव्यू में बताया था कि स्कूल में पढ़ाई के दौरान वे साइकिल से जाया करतीं थीं। उन्हें कई बार लड़के ओवरटेक करके परेशान करते थे। उन्होंने एक और घटना के बारे में भी बताया था। उन्होंने बताया था कि सर्दी का मौसम था, वे बस यूं ही जा रही थीं। तभी अचानक एक आदमी आया और उनके माथे पर सिंदूर लगाकर चला गया। अचानक हुए इस इंसीटेंड की वजह से वे बहुत घबरा गईं थीं। इतना ही नहीं, इस घटना के बाद तो वे घर से बाहर तक निकलने में डरती थीं। उनके मन में डर बैठ गया था। इसके बाद उन्होंने अकेले घर से बाहर जाना ही बंद कर दिया था।

सौम्या टंडन के बारे में

सौम्या टंडन फैमिली के साथ में रहती थीं, लेकिन बाद उनका परिवार भोपाल से उज्जैन शिफ्ट हो गया था। उन्होंने सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से अपनी पढ़ाई की। उनके पिता बीजी टंडन एक लेखक और उज्जैन की यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थे। आपको बता दें कि सौम्या ने एमबीए किया है। उन्हें माइक पर बोलना और स्टेज पर परफॉर्म करना काफी पसंद था। सौम्या ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उज्जैन में जब वे स्कूल में पढ़ रही थी तभी उन्होंने अभिज्ञान शाकुंतलम नाटक में शंकुतला का रोल प्ले था। इस दौरान चीफ गेस्ट के तौर जानेमानें नाटककार हबीब तनवीर ने उन्हें सम्मानित किया। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा था कि वे अच्छी एक्टिंग करतीं हैं और वे एक्ट्रेस बन सकती हैं। बता दें कि सौम्या ने एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद सबसे पहले मॉडलिंग शुरू की।

सौम्या टंडन का मॉडलिंग करियर

सौम्या टंडन ने अपने करियर की शुरुआत में मॉडलिंग असाइनमेंट लिया और 2006 में फेमिना कवर गर्ल फर्स्ट रनर अप रहीं। वे 2008 में अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट अफगान धारावाहिक खुशी में भी दिखाई दीं। इस शो में उन्होंने एक डॉक्टर का लीड रोल प्ले किया था। उन्होंने 2011 में शाहरुख खान के साथ जोर का झटका:टोटल वाइपआउट को होस्ट किया। उन्होंने डांस इंडिया डांस के 3 सीजन होस्ट किए हैं, जिसके लिए उन्हें बेस्ट एंकर का अवॉर्ड भी मिला था। सौम्या ने शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म जब वी मेट में भी काम किया। इस फिल्म वे करीना की बहन बनी थी। 2015 में ,सौम्या ने कॉमेडी सीरियल भाबीजी घर पर हैं में अनीता की भूमिका निभाई। उन्हें शो में "गोरी मेम" के नाम से भी जाना जाता था। बात दें कि 21 अगस्त 2020 को उन्होंने भाभी जी घर पर हैं छोड़ दिया था। बता दें कि सौम्या ने 2016 में देवेंद्र सिंह से शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को 10 साल तक डेट किया था। कपल के एक बेटा है।

ये भी पढ़ें...

सनी-सलमान की रिजेक्ट फिल्मों ने SRK को बनाया STAR, 3 में विलेन बन छाए

दबाकर पीते हैं सिगरेट-शराब, 55 के अजय देवगन का फिटनेट सीक्रेट है तगड़ा

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Top 5 Popular TV Star: रूपाली गांगुली की गद्दी छीन इस हसीना ने जमाया NO.1 पर कब्जा
Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!