Bigg Boss 18: टिकिट टू फिनाले टास्क का मचा घमासान, किसको लगी चोट? VIDEO

Published : Jan 09, 2025, 09:30 AM ISTUpdated : Jan 09, 2025, 11:13 AM IST
bigg boss 18 ticket to finale task

सार

बिग बॉस 18 के टिकट टू फिनाले टास्क में विवियन डीसेना के आक्रामक खेल से चुम दरंग को चोट लगी। घरवालों ने विवियन के रवैये पर सवाल उठाए। क्या होगा आगे?

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) जैसे-जैसे अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इसमें और ज्यादा गदर और हंगामा देखने को मिल रहा है। इसी बीच बिग बॉस के घर में टिकिट टू फिनाले टास्क हुआ। इस टास्ट में जबरदस्त हंगामा हुआ और विवियन डीसेना (Vivian Dsena) के आक्रामक गेमप्ले की वजह से चुम दरंग (Chum Darang) को चोट लगी। इसके बाद घरवालों के बीच वापस में जमकर झगड़ा भी हुआ और सभी ने विवियन को को उनके गलत रवैए की वजह से लताड़ भी लगाई। बता दें कि टिकिट टू फिनाले टास्क से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो भी वायरल हो रहा है।

 

 

Bigg Boss 18 में टिकिट टू फिनाले टास्क

बिग बॉस 18 के हालिया एपिसोड में दर्शकों को काफी कुछ देखने को मिल रहा। बता दें कि फिनाले के करीब पहुंच रहे शो में अब कंटेस्टेंट्स के बीच प्रतिस्पर्धा और बढ़ती जा रही है। वहीं, टिकट टू फिनाले कंटेस्टेंटशिप टास्क में जगह पक्की करने के लिए प्रतिभागी अपना सब कुछ झोंकते नजर आ रहे है। शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें टास्क को जीतने के लिए कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं। सबसे ज्यादा एग्रेसिव विवियन डीसेना नजर आए। उन्होंने टास्ट जीतने के लिए अपना आक्रमक रूप दिखाया। सामने आए प्रोमो में देखा जा सकता है कि वे चुम दरांग को बुरी तरह से घसीटते दिख रहे हैं और इसी वजह से चुम को चोट भी लग जाती है। इसके बाद बाकी कंटेस्टेंट्स विवियन से लड़ने लगते हैं।

ये भी पढ़ें...

जिस साल रिलीज हुई Kaho Naa Pyaar Hai, उस साल की 8 सबसे कमाऊ फिल्में

किसके बीच हुआ टिकिट टू फिनाले टास्क

टिकट टू फिनाले टास्क में रजत दलाल ने लीड रोल प्ले किया। वहीं, विवियन डीसेना, चुम दरंग, करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और शिल्पा शिरोडकर के बीच टास्क हुआ। अविनाश, विवियन और करण ने टास्क के दौरान अपना बेस्ट दिया, जिसमें विवियन और करण ने दो राउंड में जीत हासिल की। प्रोमो में दिखाया कि करण तीसरा राउंड भी जीतने वाला था, लेकिन अविनाश के गेम प्लान ने उसे फेल कर दिया। फिर करण ने चुम को अपना दावेदार बनाया और विवियन और चुम ने बीच टिकट टू फिनाले का फाइनल टास्क हुआ। फिर टास्क शुरू हुआ, जिसमें विविनय काफी आक्रमक नजर आए और उन्होंने चुम को बुरी तरह से घसीटा, जिससे उन्हें चोट लग गई। चोट लगने के बावजूद चुम ने अपना टास्क नहीं रोका। हालांकि, विवियन को विनर घोषित किया गया। इसके बाद क्या हुआ ये देखने काफी दिलचस्प होगा। ये एपिसोड गुरुवार रात देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें...

बदकिस्मत एक्ट्रेस: अधूरी रही मोहब्बत, 52 में हुई सगाई पर शादी ना हो सकी

 

PREV

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप