भाभी के गंभीर आरोपों के बीच हंसिका मोटवानी की पोस्ट वायरल, जानिए क्या लिखा?

Published : Jan 07, 2025, 04:22 PM IST
Hansika Motwani

सार

हंसिका मोटवानी और उनका परिवार विवादों में घिरा, भाभी मुस्कान नैंसी जेम्स ने घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया। हंसिका की क्रिप्टिक सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा में।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी और उनकी फैमिली विवादों में घिर गई है। उनकी भाभी और टीवी एक्ट्रेस मुस्कान नैंसी जेम्स ने उनके और उनके परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज किया है। अब इस मामले में एक्ट्रेस का रिएक्शन वायरल हो रहा है। हालांकि, हंसिका ने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा है। लेकिन उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट को उनके रिएक्शन के तौर पर देखा जा रहा है। पूरे विवार के बीच मंगलवार को हंसिका ने एक क्रिप्टिक पोस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की, जो लोगों का ध्यान खींच रही है।

हंसिका ने अपनी पोस्ट में आखिर लिखा क्या है?

हंसिका मोटवानी ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "मैं झगड़ों और वापस आकर अच्छी चीजें करने के लिए थोड़ी बूढ़ी हो रही हूं। मैं ठीक हूं।लव।" इसके ऊपर उन्होंने #Word! Just Mute People लिखते हुए लाफिंग इमोजी शेयर की है।

यह भी पढ़ें : 'पति पीटता है, सास-ननद मांगती हैं दहेज', FIR दर्ज करा रो पड़ी फेमस एक्ट्रेस

हंसिका मोटवानी की भाभी ने दर्ज कराया केस

इस मामले से जुड़ी शॉकिंग डिटेल मीडिया में वायरल हो रही है। दरअसल, मुस्कान ने अपने पति प्रशांत मोटवानी, सास मोना मोटवानी और ननद हंसिका मोटवानी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है और उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। मुंबई के मुंबई के अंबोली पुलिस थाने में मोटवानी फैमिली पर भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 498-A, 323, 504, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मुस्कान ने मोटवानी फैमिली पर क्या आरोप लगाए?

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक़, नैंसी ने आरोप लगाया है कि हंसिका और उनकी मां मोना लगातार उनकी शादी में दखलंदाजी कर रही थीं। उनकी मानें तो इसी के चलते उनका प्रशांत का रिश्ता टूट गया। मुस्कान ने अपने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और दावा किया कि इसी के चलते उन्हें बेल पाल्सी नाम की गंभीर मेडिकल कंडीशन डेवलप हो गई है। इस बीमारी के चलते चेहरा आंशिक रूप से लकवाग्रस्त हो गया है।

यह भी पढ़ें : वो माफ़ी मांगता रहा... लेकिन डायरेक्टर के बेटे ने चाकू- रॉड से लहूलुहान कर दिया!

हंसिका और फैमिली पर ये गंभीर आरोप भी

मुस्कान नैंसी जेम्स ने आगे कहा कि हंसिका समेत मोटवानी परिवार के तीन सदस्य उनसे महंगे-महंगे तोहफों और पैसों की डिमांड करते थे। उनके मुताबिक़, तीनों ने प्रॉपर्टी से संबंधित धोखाधड़ी वाली एक्टिविटीज में भी हिस्सा लिया है। मुस्कान ने E-टाइम्स से बातचीत में इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने अपने पति और उसकी फैमिली के खिलाफ केस दर्ज किया है। लेकिन अभी तक मामला विचाराधीन है। इसलिए उन्होंने इस कोई भी कमेंट करने से इनकार कर दिया। मुस्कान ने कहा, "मैंने कानूनी मदद मांगी है। लेकिन फिलहाल मैं इस पर कोई भी कमेंट नहीं कर सकती।" बता दें कि टीवी एक्ट्रेस मुस्कान नैंसी जेम्स ने 2020 में हंसिका मोटवानी के भाई प्रशांत मोटवानी से शादी की थी।

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?