इस एक्टर ने शो में दिया इंटीमेट सीन, फिर हीरोइन के पिता का आया कॉल और फिर...

Published : Jan 07, 2025, 02:01 PM ISTUpdated : Jan 07, 2025, 04:40 PM IST
Ram Kapoor

सार

टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' के चर्चित किस सीन पर राम कपूर ने खोले राज। पत्नी से ली थी इजाज़त, को-एक्ट्रेस साक्षी के पिता का भी आया था फ़ोन।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' में राम कपूर और साक्षी तंवर अपने लिप-लॉक सीन की वजह से काफी ट्रोल हुए थे। यह भारतीय टीवी पर दिखाया गया पहला इंटीमेट सीन था। इस बारे में बात करते हुए राम कपूर ने कहा कि इसकी शूटिंग से पहले उन्होंने अपनी पत्नी से इसकी परमीशन ली थी। वहीं उस समय राम को को-एक्ट्रेस साक्षी तंवर के पिता ने भी कॉल किया था।

वर्ल्डवाइड Dangal को पछाड़ने के करीब पहुंची पुष्पा 2, बस कमाने होंगे इतने करोड़

राम कपूर ने एकता कपूर को से कही थी यह बात

राम कपूर ने कहा, 'एकता ने ही इस सीन को लिखा था, वो चाहती थीं कि हम यह सीन करें। ऐसे में मैंने एकता से कहा, 'क्या आपको यकीन है? ये टेलीविजन में पहले कभी हुआ नहीं है, यह टेलीविजन का पहला किस था, जो एक बड़ी बात है। और तीन पीढ़ियां एक साथ बैठकर शो देखती हैं, लेकिन एकता को पूरा भरोसा था कि हमें वो करना है। ऐसे में मैंने कहा, ठीक है, सबसे पहले मैं अपनी पत्नी से मंजूरी लूंगा।'

PHOTOS: बुलेट प्रूफ हुई सलमान खान के घर की बालकनी, लगाई इलेक्ट्रिक फेंसिंग भी

को-एक्ट्रेस के पिता ने किया था राम को कॉल

राम कपूर ने आगे कहा, 'फिर मैंने साक्षी को बोला कि देखो, मैं एकता को संभाल लूंगा, अगर आपको कोई समस्या है, तो मुझे बता दीजिए। फिर शूटिंग शुरू करने से पहले साक्षी के पिता का मेरे पास कॉल आया। उन्होंने मुझसे कहा कि राम, तू है, तो सब ठीक है। उन्होंने मुझ पर भरोसा किया, इसलिए हमने आगे बढ़कर इसे किया। हालांकि, बाद में एकता को इसके परिणाम भुगतने पड़े।'

आपको बता दें एक बार राम कपूर की पत्नी गौतमी ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि जब इस सीन की कंट्रोवर्सी हुई तो मुझे इस सीन को देखा पड़ा, राम ने मुझे इस सीन के बारे में बताया था। उस समय मैंने कोई रिएक्ट नहीं किया था, क्योंकि एक्टर के तौर पर हमें ऐसा करना पड़ता है।

और पढ़ें..

शाहरुख़ खान की 4000 करोड़+ कमाने वाली फिल्म, जानिए OTT पर कब होगी रिलीज?

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?