
एंटरटेनमेंट डेस्क. हॉलीवुड फिल्म 'मुफासा : द लॉयन किंग' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। थिएटर्स में इसकी धूम मची हुई तो वहीं इसकी OTT रिलीज का भी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। और ऐसा लगता है कि इसके लिए अभी दर्शकों को थोड़ा इंतज़ार और करना पड़ेगा। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो अभी दो महीने तक तो कम से कम 'मुफासा: द लॉयन किंग' का प्रीमियर OTT पर नहीं होगा। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि फिल्म अभी थिएटर्स में शानदार चल रही है और बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड ध्वस्त कर रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फिल्मों के लिए जो ताज़ा शेड्यूल फिक्स किया गया है, उसके अनुसार प्रोड्यूसर किसी भी फिल्म के डिजिटल प्रीमियर से पहले उसे 100 दिन तक खासतौर पर थिएटर्स में चलाने की इजाज़त देते हैं। अगर इस शेड्यूल के हिसाब से देखें तो 'मुफासा : द लॉयन किंग' मार्च या फिर अप्रैल में OTT पर दस्तक दे सकती है। क्योंकि यह फिल्म 20 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई है और थिएटर में चलने के इसके 100 दिन 30 मार्च तक पूरे होंगे। यानी यह फिल्म अप्रैल में डिजिटली उपलब्ध हो सकती है। यह डिज्नी+ हॉटस्टार पर दर्शकों को देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें : वो टीवी एक्ट्रेस, जो शाहरुख़ खान को समझ बैठी थी अपना पति!
रिपोर्ट्स की मानें तो डिज्नी की फ़िल्में इसकी थिएट्रिकल रिलीज के दो महीने बाद डिजिटल के लिए बेची जाती हैं। अगर इसकी पिछली फिल्म 'लिटिल मरमेड' की बात करें तो इसे सिनेमाघरों में रिलीज करने के 103 दिन बाद डिजिटली रिलीज किया गया था। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, डिज्नी ने अपनी फिल्मों को डिजिटली लॉन्च करने के लिए बुधवार का दिन चुना है। अब देखना यह है कि 'मुफासा : द लॉयन किंग' कब से दर्शकों को OTT पर देखने को मिलती है।
20 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई 'मुफासा: द लॉयन किंग' 2019 में रिलीज हुई 'द लॉयन किंग' की सीक्वल है। फिल्म ने दुनियाभर में 4080.79 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। वहीं अगर भारत की बात करें तो यह 2024 की सबसे कमाऊ हॉरर फिल्म बन गई है। फिल्म ने 17 दिन में भारत में 136.50 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इसने 'डेडपूल एंड वॉल्वरिन' को पछाड़ते हुए नं. 1 का मुकाम हासिल किया है, जिसने लाइफटाइम 135.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
यह भी पढ़ें : एक फिल्म में दिखेंगे तीनों खान सुपरस्टार, आमिर ने किया बड़ा खुलासा!
शाहरुख़ खान ने 'मुफासा : द लॉयन किंग' में मुफासा के किरदार को आवाज़ दी है, जबकि इसके बचपन वाले हिस्से को उनके बेटे अबराम ने डब किया है। फिल्म में सिम्बा के रोल की आवाज़ शाहरुख़ खान के बड़े बेटे आर्यन खान की है। उनके अलावा संजय मिश्रा ने पूम्बा और श्रेयस तलपड़े ने टिमोन के किरदार को आवाज़ दी है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।