शाहरुख़ खान की 4000 करोड़+ कमाने वाली फिल्म, जानिए OTT पर कब होगी रिलीज?

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही 'मुफ़ासा: द लॉयन किंग' के OTT रिलीज का इंतज़ार है। रिपोर्ट्स के अनुसार, थिएटर्स में 100 दिन पूरे होने के बाद, मार्च-अप्रैल में फिल्म Disney+ Hotstar पर आ सकती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. हॉलीवुड फिल्म 'मुफासा : द लॉयन किंग' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। थिएटर्स में इसकी धूम मची हुई तो वहीं इसकी OTT रिलीज का भी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। और ऐसा लगता है कि इसके लिए अभी दर्शकों को थोड़ा इंतज़ार और करना पड़ेगा। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो अभी दो महीने तक तो कम से कम 'मुफासा: द लॉयन किंग' का प्रीमियर OTT पर नहीं होगा। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि फिल्म अभी थिएटर्स में शानदार चल रही है और बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड ध्वस्त कर रही है।

OTT पर कब रिलीज होगी 'मुफासा : द लॉयन किंग'?

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फिल्मों के लिए जो ताज़ा शेड्यूल फिक्स किया गया है, उसके अनुसार प्रोड्यूसर किसी भी फिल्म के डिजिटल प्रीमियर से पहले उसे 100 दिन तक खासतौर पर थिएटर्स में चलाने की इजाज़त देते हैं। अगर इस शेड्यूल के हिसाब से देखें तो 'मुफासा : द लॉयन किंग' मार्च या फिर अप्रैल में OTT पर दस्तक दे सकती है। क्योंकि यह फिल्म 20 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई है और थिएटर में चलने के इसके 100 दिन 30 मार्च तक पूरे होंगे। यानी यह फिल्म अप्रैल में डिजिटली उपलब्ध हो सकती है। यह डिज्नी+ हॉटस्टार पर दर्शकों को देखने को मिलेगी।

Latest Videos

यह भी पढ़ें : वो टीवी एक्ट्रेस, जो शाहरुख़ खान को समझ बैठी थी अपना पति!

डिज्नी की फ़िल्में 2 महीने बाद OTT पर बिकती हैं

रिपोर्ट्स की मानें तो डिज्नी की फ़िल्में इसकी थिएट्रिकल रिलीज के दो महीने बाद डिजिटल के लिए बेची जाती हैं। अगर इसकी पिछली फिल्म 'लिटिल मरमेड' की बात करें तो इसे सिनेमाघरों में रिलीज करने के 103 दिन बाद डिजिटली रिलीज किया गया था। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, डिज्नी ने अपनी फिल्मों को डिजिटली लॉन्च करने के लिए बुधवार का दिन चुना है। अब देखना यह है कि 'मुफासा : द लॉयन किंग' कब से दर्शकों को OTT पर देखने को मिलती है।

Mufasa : The Lion King का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

20 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई 'मुफासा: द लॉयन किंग' 2019 में रिलीज हुई 'द लॉयन किंग' की सीक्वल है। फिल्म ने दुनियाभर में 4080.79 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। वहीं अगर भारत की बात करें तो यह 2024 की सबसे कमाऊ हॉरर फिल्म बन गई है। फिल्म ने 17 दिन में भारत में 136.50 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इसने 'डेडपूल एंड वॉल्वरिन' को पछाड़ते हुए नं. 1 का मुकाम हासिल किया है, जिसने लाइफटाइम 135.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

यह भी पढ़ें : एक फिल्म में दिखेंगे तीनों खान सुपरस्टार, आमिर ने किया बड़ा खुलासा!

क्या है 'मुफासा' से शाहरुख़ खान का कनेक्शन?

शाहरुख़ खान ने 'मुफासा : द लॉयन किंग' में मुफासा के किरदार को आवाज़ दी है, जबकि इसके बचपन वाले हिस्से को उनके बेटे अबराम ने डब किया है। फिल्म में सिम्बा के रोल की आवाज़ शाहरुख़ खान के बड़े बेटे आर्यन खान की है। उनके अलावा संजय मिश्रा ने पूम्बा और श्रेयस तलपड़े ने टिमोन के किरदार को आवाज़ दी है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Temple Stampede: तिरुपति मंदिर में भगदड़ की सबसे बड़ी वजह, 6 मौत
महाकुंभ 2025 : 22 सालों से साइकिल यात्रा कर रहे पेड़ों वाले बाबा, जानें अनूठे हठयोग का क्या है मकसद
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!