एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) अपने फिनाले की और बढ़ रहा है। इस सीजन का कौन विनर होगा, इसे लेकर कई कयास लगाए जा रहे है। इसी बीच शो की विनर ट्रॉफी के लिए 2 सबसे मजबूत कंटेस्टेंट को दावेदार माना जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये दो दावेदार विवियन डीसेना (Vivian Dsena)और रजत दलाल (Rajat Dalal) हैं। वैसे, तो कहा जा रहा है कि विवियन-रजत में कड़ा मुकाबला है, लेकिन जो खबरें वायरल हो रही है, उनमें विविनय को विनर बताया जा रहा है। हालांकि, असली फैसला तो फिनाले वाले दिन ही होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिनाले 19 जनवरी को हो सकता है।
बिग बॉस 18 की विनर ट्रॉफी को लेकर जंग छिड़ी हुई है। घर में अभी भी बचे हुए कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान मचा हुआ है। बिग बॉस से जुड़ी अंदर की खबर देने वाले ट्विटर हैंडर द खबरी ने इस बात का खुलासा किया है कि बिग बॉस 18 की ट्रॉफी के लिए दो कंटेस्टेंट रजत दलाल और विवियन डीसेना में टक्कर देखने मिलेगी। द खबरी ने इन्हीं दोनों को टॉप 2 कंटेस्टेंट भी बताया है। आपको बता दें कि हाल ही में शो में फैमिली वीक का आयोजन किया गया था, जिसमें कंटेस्टेंट्स के घरवालें उनसे मिलने आए थे। इस दौरान चाहत पांडे की मां सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही। घर में आकर उन्होंने अविनाश मिश्रा और रजत दलाल की जमकर क्लास लगाई थी। अविनाश को तो उन्होंने लड़कीबाज तक कह दिया था।
ये भी पढ़ें...
कौन है अक्षय कुमार की ये खूबसूरत भांजी, क्यों हो रही इसकी इतनी चर्चा?
सलमान खान के शो बिग बॉस 18 के फिनाले को लेकर मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, खबरें हैं कि फिनाले 19 जनवरी को हो सकता है। रिपोर्ट्स का मानें तो इस बार शो जीतने वाले को विनर ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए प्राइज मनी मिलेगी। फिनाले कलर्स के साथ जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा। फिलहाल बिग बॉस 18 के घर में करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे, चुम दरांग, श्रुतिका अर्जुन और विवियन डीसेना बचे हैं।
ये भी पढ़ें…
वो महा बकवास फिल्म, Hit हो जाती तो नहीं होती अक्षय कुमार की शादी
कौन है ये एक्ट्रेस, जो 10 साल से बेकार बैठी, फिर भी छाप रही करोड़ों