Bigg Boss 18 में दिखेंगे 3 बड़े STAR, सलमान खान की ये GF भी होगी शो का हिस्सा!

Published : Aug 09, 2024, 08:24 AM IST
salman khan bigg boss 18 update

सार

Bigg Boss 18. सलमान खान का अपकमिंग टीवी शो बिग बॉस 18 जमकर लाइमलाइट में बना हुआ है। इसी बीच खबर आ रही है कि शो के लिए बॉलीवुड की 3 बड़ी हस्तियों से बातचीत की जा रही है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो ये स्टार्स शो में नजर आ सकते हैं। 

एंटरटनमेंट डेस्क. बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) के बाद सभी की निगाहें बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) पर टिकीं हुईं हैं। शो से जुड़े करीबी सूत्र भी इससे जुड़ी अपडेट्स शेयर करते रहते हैं। इसी बीच बिग बॉस 18 को लेकर एक जोरदार खबर सामने आई है। बताया जा है रहा है कि इसमें बॉलीवुड के 3 बड़े स्टार हिस्सा ले सकते हैं और इनके नाम ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar), समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) और शाइनी आहूजा (Shiney Ahuja) हैं। वहीं, बिग बॉस के करीबी सूत्रों ने पुष्टि की है कि फिल्म कमिटमेंट के कारण बिग बॉस ओटीटी 3 से दूर रहे सलमान खान (Salman Khan) शो के 18वें सीजन को होस्ट करेंगे।

बिग बॉस 18 प्रतियोगियों के नाम

बिग बॉस 18 को लेकर चर्चा पहले से ही बढ़ रही है और संभावित प्रतियोगियों के कई नाम सामने आ रहे हैं। अफवाह है कि शो में इस बार बॉलीवुड, सोशल मीडिया, यूट्यूब और टेलीविजन स्टार्स शामिल हो सकते हैं। वहीं, कुछ बड़े नामों पर विचार किया जा रहा है। इनमें सबसे पहला नाम कृष्णा कॉटेज और डॉन जैसी फिल्मों में काम करने वाली ईशा कोप्पिकर का है। दूसरा नाम रेस और मैंने दिल तुझको दिया जैसी फिल्मों में काम करने वाली समीरा रेड्डी का है। एक्टिंग से ब्रेक लेने के बाद वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। इनके अलावा गैंगस्टर और वो लम्हे जैसी फिल्मों में नजर आ चुके शाइनी आहूजा, जिनके अतीत से काफी विवाद जुड़े हैं, को भी अप्रोच किया जा रहा है।

सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड भी बिग बॉस 18 में

खबरों की मानें तो सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली के नाम पर विचार चल रहा है। आपको बता दें कि एक वक्त था जब सोमी, सलमान के प्यार में पालग थी और उनसे शादी करने अपने घर-परिवार को छोड़कर पाकिस्तान से मुंबई आईं थीं। मुंबई आने के बाद उन्हें फिल्मों में काम किया और इस दौरान सलमान से उनकी मुलाकात हुई। फिर दोनों में प्यार हुआ, हालांकि, प्यार की यह गाड़ी ज्यादा दिन चल नहीं पाई और रिश्ता टूट गया। बाद में सोमी ने सलमान पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे।

Bigg Boss 18 प्रीमियर अपडेट

बिग बॉस 18 का प्रीमियर अक्टूबर के पहले शनिवार को होने वाला है, जो 5 अक्टूबर को है। प्रोडक्शन टीम के एक सूत्र ने Siasat.com को बताया- "हम सलमान खान को बिग बॉस 18 के होस्ट के रूप में वापस पाकर रोमांचित हैं। फैन्स को इस सीजन में काफी कुछ मजेदार और धमाकेदार देखने को मिलेगा"।

ये भी पढ़ें...

इतना आलीशान है महेश बाबू का बंगला, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश, PHOTOS

ढेरों महंगी कारें, 154Cr की संपत्ति, ऐसी है नागार्जुन के बेटे की रईसी

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?