
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) फिनाले की ओर बढ़ रहा है। वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान ने बिग बॉस 18 के विनर को लेकर बड़ा हिंट दिया है। खबरों की मानें तो करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना या फिर अविनाश मिश्रा नहीं बल्कि जीत का ताज इस बार रजत दलाल के सिर सज सकता है। बता दें कि इस वीक शो में डबल इविक्शन हुआ, जिसे सभी को जोरदार झटका दिया। जहां मिड वीक इविक्शन में पब्लिक वोट की वजह से श्रुतिका अर्जुन घर से बेघर हुई, वहीं वीकेंड का वार में चाहत पांडे को एलिमिनेट किया गया।
सलामन खान के शो बिग बॉस 18 में अब टॉप 7 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। इनमें करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर और ईशा सिंह शामिल हैं। ऐसे में अब हर कोई जानना चाहता है कि आखिर इस बार विनर कौन बनने वाला है। खबरों की मानें तो वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने करणवीर मेहरा-विवियन डीसेना की जमकर क्लास ली। इस दौरान उन्होंने टिकट टू फिनाले टास्क को लेकर विवियन को जमकर फटकारा और कहा कि उन्हें अपने दोस्तों की कदर नहीं है।
ये भी पढ़ें...
वो हसीना, जिसने TV पर पहली बार दिया इंटीमेट सीन, 17 मिनट किया लिपलॉक
बिग बॉस 18 की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक चाहत पांडे भी घर से बेघर हो गईं हैं। चाहत बिग बॉस के घर में करीब 98 दिन रही। वे शो में अच्छा परफॉर्म कर रही थी। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें हर वीक 1-2 लाख रुपए फीस मिल रही थी। इस हिसाब से वे 14-28 लाख रुपए जीत पाई। बता दें कि बिग बॉस 18 का फिनाले 19 जनवरी को हो सकता है। जीतने वालों को विनर ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए प्राइज मनी मिलेगी।
ये भी पढ़ें…
जिस किरदार से RAM अरुण गोविल को मिली पहचान, वो ही बना तरक्की में रोड़ा
हीरो से भी ज्यादा अकड़ वाला विलेन, जो मुंहमांगी फीस न मिले तो छोड़ देता था मूवी