तारक मेहता.. के रोशन सोढ़ी ने की अपनी मौत की भविष्यवाणी, डेट का भी किया खुलासा

Published : Jan 11, 2025, 09:35 AM IST
tmkoc gurucharan singh predicts his death date

सार

तारक मेहता के रोशन सोढ़ी यानी गुरुचरण सिंह की हालत गंभीर, खाना-पीना छोड़ा। दोस्त ने बताया, उन्होंने अपनी मौत की भविष्यवाणी की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में रोशन सोढ़ी का किरदार निभा चुके गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) की हालत काफी गंभीर है। वे पिछले काफी समय से अस्पताल में भर्ती है और उनकी हालत भी काफी खराब है। उन्होंने खाना-पीना तक छोड़ दिया है। इसी बीच गुरुचरण को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनने के बाद उनके फैन्स को जोरदार झटका लगा है। बताया जा रहा है कि गुरुचरण ने अपनी ही मौत की भविष्यवाणी की है और बताया कि वे 13-14 जनवरी को पता चल जाएगा कि वे दुनिया में है या नहीं।

गुरुचरण सिंह से मिलने पहुंची थी दोस्त

आपको बता कि हाल ही में गुरुचरण सिंह से उनकी दोस्त भक्ति सोनी मिलने पहुंची थी। गुरुचरण से मिलने के बाद भक्ति ने बताया कि गुरुचरण अब आध्यात्मिकता के रास्ते पर निकल गए हैं। उन्होंने खाना पीना तक छोड़ दिया है। भक्ति ने कहा-'उन्होंने बताया गया था कि 13 या 14 जनवरी को मुझे समझ में आ जाएगा कि वो इस धरती पर रहेंगे या नहीं रहेंगे'। भक्ति ने बताया कि जब गुरुचरण लापता होने के बाद लौटे थे, तभी से उन्होंने खाना छोड़ दिया था। भक्ति ने खुलासा किया कि गुरुचरण ने पिछले 18-19 दिनों से पानी भी नहीं पिया है। उन्होंने कहा कि गुरुचरण डॉक्टरों की बात नहीं मान रहे हैं और जो उन्हें सही लग रहा है, वहीं कर रहे हैं। हर कोई उन्हें खाना-पानी पीने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है।

ये भी पढ़ें...

धर्मेंद्र की वो बेटी, जो जिद कर बनी हीरोइन, जिसकी पहली मूवी रही बकवास

गुरुचरण सिंह की को-स्टार को हो रही चिंता

गुरुचरण सिंह की तारक मेहता का उल्टा चश्मा की को स्टार जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने उनके लिए अपनी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने टाइम्स नाउ से बात की और कहा कि वो गुरुचरण के लिए चिंतित हैं और उन्होंने उन्हें कॉल करने की भी कोशिश की, लेकिन उनका फोन नहीं मिल रहा था। उन्होंने खुलासा किया कि वे लंबे समय से कर्ज में डूबे हुए हैं। उन्होंने कहा कि उन दोनों को बिग बॉस 18 के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन बात नहीं बनी। उन्होंने कहा- "गुरुचरण पैसों के लिए पूरी तरह बिग बॉस पर निर्भर थे। उन्हें यकीन था कि वह शो में एंट्री करेंगे और उनकी फाइनेंशियल प्रॉब्लम दूर हो जाएगी। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ।"

ये भी पढ़ें...

वो हीरोइन, जिसने मौत को दी मात, 29 दिन रही कोमा में, 3 साल बाद लौटी याददाश्त

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?