कहानी उस रात की, जब हिना खान को पता चली थी Breast Cancer की बात

Published : Jan 09, 2025, 03:02 PM IST
hina khan story of breast cancer

सार

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने ब्रेस्ट कैंसर से अपनी जंग का खुलासा किया। इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट पर उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें इस बीमारी के बारे में पता चला और उस वक्त उनके बॉयफ्रेंड रॉकी कैसे उनके साथ थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों अपनी वेब सीरीज गृह लक्ष्मी (Griha Laxmi) को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। वहीं, उनके बारे में ये बात सभी जानते हैं कि वे ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है। हालांकि, कैंसर होने के बावजूद वे इलाज के साथ-साथ खुद को डिफरेंट एक्टिविटी में बिजी रख रही हैं। हाल ही में हिना ने खुलासा किया कि आखिर उन्हें ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी कब और कैसे पता चली। उन्होंने ये भी बताया कि जब उन्हें इस जानलेवा बीमारी के बारे में पता चला तो उन्होंने इसे कैसे हैंडल किया।

हिना खान का ब्रेस्ट कैंसर को लेकर खुलासा

हिना खान हाल ही में अपनी वेब सीरीज गृह लक्ष्मी का प्रमोशन करने टीवी के रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर में पहुंचीं थीं। इस दौरान हिना ने जहां डांसर्स के डांस की तारीफ की, वहीं वे अपनी कैंसर की बीमारी पर बात करते इमोशनल भी नजर आईं। हिना ने शो के दौरान यह भी बताया कि वे शो में आने से पहले अपना रेडिएशन सेशन लेकर आईं हैं, जिसे सुनने के बाद सभी इमोशनल हो गए। फिर उन्होंने उस रात की भी कहानी शेयर की जब उन्हें ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी के बारे में पता चला था। हिना ने बताया कि जिस रात उन्हें पता चला उनके ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल उनके साथ थे। रॉकी ने ही उन्हें ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बताया। हिना बोली- उस रात मेरे पार्टनर घर आए और कहा कि मैलिगैंसी है और रिपोर्ट पॉजिटिव है। हालांकि, डॉक्टर का तक कॉल नहीं आया था। ये खुलासा करते हुए हिना थोड़ी इमोशनल भी हो गईं थी। उन्होंने ये भी बताया कि इस जानकारी से थोड़ी देर पहले उन्होंने मिठाई खाई थी। उन्हें लगा था कि घर पर मिठाई आई है तो कोई खुशी की बात ही होगी, पर ऐसा नहीं था।

ये भी पढ़ें...

कौन है वो TV एक्टर, जिसे पाने के लिए दिव्यांका त्रिपाठी ने किया था काला जादू

टीवी की टॉप एक्ट्रेस है हिना खान

हिना खान टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने 2009 में ये रिश्ता क्या कहलाता है से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस शो में उन्होंने अक्षरा का रोल प्ले किया था और घर-घर में इसी नाम से फेमस हुईं। उन्होंने 2016 में ये शो छोड़ दिया था। हिना 2017 में सलमान खान के शो बिग बॉस 11 में भी नजर आईं। उन्होंने नागिन, कसौटी जिंदगी की, फीयर फैक्टर खतरोों के खिलाड़ी 13 में काम किया। हिना कयामत, कुमकुम एक प्यारा सा बंधन, करम अपना-अपना, कस्तुरी,किस देस में है मेरा दिल सहित कई सीरियलों में कैमियो किया। वे फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

ये भी पढ़ें...

अंबानी के स्कूल का मेन्यू, ऐसा खाना खाते हैं ऐश्वर्या राय-SRK के बच्चे

जिस साल रिलीज हुई Kaho Naa Pyaar Hai, उस साल की 8 सबसे कमाऊ फिल्में

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

तलाकशुदा के साथ रिश्ते में TV हसीना कृतिका कामरा की 8 ग्लैमरस PHOTOS
कौन है 44 साल का ये तलाकशुदा, जिन्हें डेट कर रही टीवी हसीना कृतिका कामरा