मुस्लिम एक्टर को डेट कर रहीं Bigg Boss 18 फेम चाहत पांडे? सलमान खान ने खोली पोल!

Published : Jan 09, 2025, 09:51 PM IST
Salman Khan Chahat Pandey Bigg Boss 18

सार

चाहत पांडे के सीक्रेट बॉयफ्रेंड को लेकर बिग बॉस 18 में चर्चा गरम है। जान खान ने अफवाहों को खारिज किया, लेकिन सलमान खान ने चाहत की टांग खींची। क्या चाहत का बॉयफ्रेंड वाकई गुजराती है?

एंटरटेनमेंट डेस्क. जैसे-जैसे 'बिग बॉस' के18वें सीजन का फिनाले करीब आ रहा है, वैसे-वैसे ही इसे लेकर रोमांच बढ़ता जा रहा है। ताज़ा मामला चाहत पांडे से जुड़ा हुआ है। जबसे चाहत 'बिग बॉस' के घर में पहुंची हैं, तभी से सभी के जेहन में एक ही सवाल है कि वे जिस शख्स को डेट कर रही हैं, वह है कौन? क्योंकि खुद चाहत ने अपने सीक्रेट रिलेशनशिप के बारे में इशारा किया था। अब उनके सीक्रेट बॉयफ्रेंड का नाम भी सामने आया है, जिसने उनके चाहने वालों को हैरान कर दिया है। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं है। लेकिन चर्चा है कि चाहत पांडे एक मुस्लिम एक्टर को डेट कर रही हैं।

कौन है वो मुस्लिम एक्टर, जिसे बताया जा रहा चाहत पांडे का बॉयफ्रेंड

मीडिया में यह चर्चा हो रही है कि चाहत पांडे जिस मुस्लिम एक्टर को डेट कर रही हैं, वे जान खान हैं। हालांकि, खुद जान ने इन ख़बरों को महज कयास बताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है और कहा है कि चाहत पांडे उनकी सिर्फ अच्छी दोस्त हैं। जान ने अपनी स्टोरी में लिखा है, "पांडे जी मेरी अच्छी दोस्त हैं। हमने 2019 और 2020 के बीच एक टीवी शो में साथ काम किया है। वे मुझे ख़ास साहिब कहती हैं। बस इतना ही है, इससे ज्यादा कुछ नहीं। 'बिग बॉस' के लिए पांडे जी को ढेर सारी शुभकामनाएं।"

यह भी पढ़ें : YRKKH SPOILER: शो में फिर आएगा लीप, यह होगी कहानी

BB 18 में सलमान खान ने छेड़ा चाहत पांडे के रिलेशनशिप का तार

भले ही जान खान ने चाहत पांडे संग अपने अफेयर की ख़बरों पर विराम लगा दिया है। लेकिन 'वीकेंड का वॉर' एपिसोड के दौरान 'बिग बॉस 18' के होस्ट सलमान खान ने चाहत के रिलेशनशिप का तार छेड़कर इसे थोड़ी हवा दे दी है। सलमान खान ने एपिसोड के दौरान चाहत पांडे की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे केक काट रही हैं। इसके साथ सलमान ने यह भी कहा कि यह उनके एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की तस्वीर है। यहां सलमान ने कहीं ना कहीं यह इशारा किया कि चाहत ने हाल ही में अपनी मिस्ट्री बॉयफ्रेंड के साथ 5वीं डेटिंग एनिवर्सरी मनाई है। हालांकि, चाहत ने सलमान के कमेंट को खारिज किया और कहा कि वे जिसे डेट कर रही हैं, वह शख्स गुजरात से है। चाहत ने इस दौरान गुजराती में बात कर अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया। हालांकि, उन्होंने बॉयफ्रेंड के नाम का खुलासा नहीं किया।

यह भी पढ़ें : TRP रिपोर्ट में Anupamaa की हालत खराब, जानें किस शो ने मारी बाजी

चाहत पांडे की मां दिया 'बिग बॉस' के मेकर्स को चैलेंज

इस बीच चाहत पांडे की मां अपनी बेटी के बचाव में उतरीं और उन्होंने 'बिग बॉस 18' के मेकर्स को बड़ा चैलेंज दे डाला। चाहत की मां ने कहा कि अगर कोई उनकी बेटी के बॉयफ्रेंड की पहचान उजागर कर देगा तो उसे 21 लाख रुपए का ईनाम दिया जाएगा। इसके बाद से सोशल मीडिया पर कयासों का दौर शुरू हो गया है। कई लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि कहीं चाहत पांडे एक्टर मनीष शाह को तो डेट नहीं कर रहीं। खैर, अब यह तो वक्त ही बताएगा कि असल में चाहत पांडे किसे डेट कर रही हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?