
Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर की जिम्मेदारी अब अमाल मलिक के हाथ से अभिषेक बजाज पर आ गई है। बिग बॉस ने कैप्टन के 8 दावेदारों के बीच टास्क करवाया, इसमें पूरे 8 राउंड करवाए गए। दावेदारों को भारी भरकम चीज के टुकड़े के अंदर जाकर एक होल से बाहर सिर निकालने के लिए कहा गया था। गेम के मुताबिक, एक कंटेस्टेंट बॉलीवुड सॉन्ग 'दिल चीज क्या है’ का म्यूजिक खत्म होने से पहले एक होल बंद करेगा। इसमें फर्स्ट राउंड में नीलम आउट हो जाती है। फिर जीशान, इसके बाद तान्या बाहर हो जाती है। वहीं पांचवें राउंड में शाबाज भी आउट हो जाते हैं। छटवें राउंड में मृदुल भी बाहर हो गए। इसेक बाद 7वें राउंड में अशनूर भी गेम से बाहर हो गईं।
अभिषेक बजाज और अमाल के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। तान्या ने अमाल को सबसे टॉप होल में घुसने की सलाह दी, हाालांकि अभिषेक बजाज 8वां राउंड जीतकर नए कैप्टन बने, सबसे ज्यादा जश्न अशनूर कौर ने मनाया। बिग बॉस के चौथे हफ्ते अभिषेक बजाज को बड़ी जिम्मेदारी मिली। ऐलान होते ही वे खुशी से झूम उठे।
ये भी पढ़ें-
Govinda को किसने सिखाया रोमांस करना, हीरोइन के पास आते ही लगते थे कांपने
कैप्टन बनने की प्रोसेस में कुनिका ने घरवालों से कहा, ‘ जो बड़ा बदमाश है उस कंटस्टेंट को मॉनिटर बनाओ, तो घर में सब ठीक से चलेगा। वहीं तान्या-नीलम ने नए कैप्टन को बधाई देते हुए कहा कि अब किचन का काम अशनूर को करना पड़ेगा। अशनूर ने कहा कि, ‘हम चाहते हैं कि दोनों फिनाले में जाएंगे.’ शहबाज ने कहा- अब अभिषेक को बहुत परेशान करूंगा। वहीं आवेज के साथ अशनूर ने अभिषेक के कैप्टन बनने पर, ‘बढ़िया बंदे हुड पे, बाकी बंदे टुड पे.’। वहीं गौरव-आवेज ने कैप्टन बनने के बाद अभिषेक को अपना लुक बदलने की सलाह दी है। वहीं उन्हें कैप्टन स्पीच तैयार करने के लिए कहा है। गौरव ने कहा कि अपना ठुड वाला डायलॉग बदल डालें। वहीं नए कैप्टन ने कहा, ‘आपका अभिषेक बजाज, आप सभी का दिल जीतने की पूरी कोशिश करेगा। हमें लगता है कि जो भी प्रॉब्लम्स हैं, उसे खत्म करके आगे बढ़ेंगे.’
ये भी पढ़ें-
Kiara Advani vs Aneet Padda: क्या सैयारा की अनीत पड्डा बनेंगी शक्ति शालिनी? Maddock ने दी अपडेट