Aneet Padda Kiara Advani Shakti Shalini: मैडॉक फिल्म्स की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी मूवी 'शक्ति शालिनी' में लीड एक्ट्रेस अनीत पड्डा होंगी या कियारा आडवाणी । सोशल मीडिया पर बहस जारी है। वहीं मेकर्स ने ऑफीशियल स्टेटमेंट में साफ किया—अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ।
Kiara Advani vs Aneet Padda: अनीत पड्डा या कियारा आडवाणी, मैडॉक की 2025 की हॉरर कॉमेडी में शक्ति शालिनी का किरदार कौन निभाएगा ? कास्टिंग को लेकर चल रही अफवाहों के बाद अब सोशल मीडिया यूजर्स इस पर माथा पच्ची कर रहे हैं।
19 सितंबर को सुबह से ही, इंटरनेट पर 'सैयारा' स्टार अनीत पड्डा द्वारा अपनी दूसरी फिल्म साइन करने की खबरें वायरल हो रही हैं। मोहित सूरी की फिल्म में 'अहान पांडे' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली अनीप पड्डा को लेकर नई सुर्खियां है। वायरल खबरों के मुताबिक इस न्यू जनरेशन की एक्ट्रेस को मैडॉक के बैनर तले हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्म 'शक्ति शालिनी' में लीड रोल के लिए चुना गया है।
ये भी पढ़ें-
'या अली' सिंगर Zubeen Garg का सिंगापुर में निधन, 52 साल में इस वजह से गंवाई जान
क्या कियारा आडवाणी को रिप्लेस करेंगी अनीत पड्डा
मैडॉक फिल्म्स ऐलान कर चुका है कि इस फिल्म को दिसंबर 2025 में रिलीज किया जाएगा। इससे पहले शक्ति शालिनी के किरदार के लिए कियारा आडवाणी का नाम सामने आया था। लेकिन बेटी के जन्म के बाद वे इस समय काम से दूर हैं। शायद यही वजह है कि कियारा का विकल्प के रूप में अनीत का नाम तेजी से वायरल हुआ है। बहरहाल क्या वाकई में अनीत अब कियारा को रिप्लेस करेंगे। इस बारे में निर्माताओं ने एक ऑफीशियल स्टेटमेंटन जारी कर सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है।
ये भी पढ़ें-
The Ba***ds of Bollywood: आर्यन खान की फिल्म से क्यों कटा तमन्ना भाटिया का गाना 'गफूर'? जानें वजह
मैडॉक फिल्म्स ने दी मूवी शक्ति शालिनी की अपडेट
अपने सोशल मीडिया हैंडल से, मैडॉक फिल्म्स ने बताया, "हालांकि हम अपनी हॉरर-कॉमेडी वर्ल्ड को लेकर एक्साइटेड हैं। लेकिन हम यह बिल्कुल साफ कर देना चाहते हैं कि शक्ति शालिनी और महा मुंज्या सहित अपकमिंग चैप्टर की कास्टिंग से रिलेटेड कोई भी रिपोर्ट पूरी तरह से अटकलें हैं। हम मीडिया से गलत सूचनाओं से बचने और हमारी ऑफीशियल स्टेटमेंट का इंतज़ार करने की अपील करते हैं।" उन्होंने कैप्शन में, प्रोडक्शन हाउस ने लिखा: "लगातार सपोर्ट और समझ के लिए थैंक्स ।" हालांकि, नेटिज़न्स ने अपना मन बना लिया है कि वे शक्ति शालिनी के रूप में किसे देखना चाहते हैं।
