
टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर को 'बिग बॉस 19' से बाहर निकाल दिया गया है। होस्ट सलमान खान ने शनिवार को वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान सबसे पहला काम अशनूर की क्लास लेने और फिर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने का ही किया। उन पर 'बिग बॉस' के घर के नियम तोड़ने का आरोप लगा है। दरअसल, पिछले दिनों टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान जब तान्या मित्तल ने उन्हें इस रेस से बाहर करा दिया तो उन्होंने उन पर लकड़ी के प्लैंक से हमला कर दिया था। इस हमले में तान्या के कंधे पर चोट आई थी। सलमान ने इसी बात की सजा अशनूर को दी और फिनाले से एक हफ्ते पहले घर से बाहर निकाल दिया। शो से बाहर आने के बाद अशनूर का पहला रिएक्शन सामने आया है।
अशनूर कौर ने अलग-अलग सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपने दिल की बात लिखी है। उन्होंने इंग्लिश में अपना रिएक्शन दिया है, जिसका हिंदी अनुवाद इस प्रकार है, " "बिना कॉन्टेक्स्ट का रिएक्शन सबसे ज्यादा बिकने वाला झूठ होता है। एक गलत समझा गया पल और एक पूरा सफ़र दब कर रह जाता है। हमने पहले भी कहा और फिर से कहेंगे...हम तुम्हे देखते हैं, नूरी। सभी कहानियों के जरिए हमेशा...हमेशा आपके साथ खड़े हैं।"
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19 से अशनूर कौर ने कितनी कमाई की? हर हफ्ते ले रही थीं इतनी मोटी फीस
अशनूर की पोस्ट पर इंटरनेट यूजर्स के अलग-अलग कमेंट आ रहे हैं। कुछ लोग उन्हें बाहर निकाले जाने की कार्रवाई को सही ठहरा रहे हैं तो कुछ लोग उनके प्रति सहानुभूति दिखा रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "संतुष्टि का लेवल टॉप पर है। मजा आया इविक्शन देखकर।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "वाह क्या इविक्शन है। मजा आया।" एक यूजर ने लिखा, "ओह...प्लीज...तुम इसी लायक थीं।" एक यूजर ने अशनूर के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए लिखा है, "जब वे तुम्हारी ईमानदारी, गरिमा और एकता को नहीं पचा पाए तो उन्होंने तुम्हे निकाल दिया। तुम्हारा भविष्य अच्छा है नूरी। मेरी जनरेशन की लड़की ने सभी कंटेस्टेंट्स के बीच धमाल मचा दिया। ढेर सारा प्यार, आगे बढती रही। तुम पर गर्व है।"
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19: 'बेइज्ज़त' कर घर से निकाली गईं अशनूर कौर? वीडियो में देखें कैसे भड़के सलमान खान
अशनूर कौर को टीवी पर 'सुमन इंदौरी' जैसे सीरियल्स के लिए जाना जाता है। 'बिग बॉस 19' में पहले दिन ही उन्होंने एंट्री ली और अपने फैंस के प्यार की बदौलत 14 हफ्ते तक वे इसका हिस्सा रहीं। लेकिन फिनाले से ठीक एक हफ्ते पहले ही उनकी एक गलती भारी पड़ी और उन्हें शो से बाहर कर दिया गया।