
टीवी का पॉपुलर क्राइम ड्रामा शो 'सीआईडी 2' जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है। दरअसल कई दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि यह शो कम टीआरपी मिलने के कारण जल्द ही बंद हो सकता है। ऐसे में फैंस कयास लगाने लगे हैं कि क्या इस शो का तीसरा सीजन आने वाला है। ऑनलाइन रेटिंग में गिरावट की अफवाहें फैलने के बाद ये अफवाहें शुरू हुईं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'सीआईडी 2' का आखिरी एपिसोड अगले महीने यानी दिसंबर तक प्रसारित होने की उम्मीद है। यह बेहद पसंद की जाने वाली सीरीज है, जिसे कभी जबरदस्त दर्शक मिले थे। हालांकि, 2 नवंबर, 2025 तक इसे 0.8 की टीआरपी मिली, जिसके बाद मेकर्स ने यह फैसला लिया। हालांकि, मेकर्स ने इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन इस खबर ने फैंस को निराश कर दिया है। इस पर रिएक्ट करते हुए जहां एक यूजर ने लिखा, 'यह सच नहीं हो सकता... शो अच्छी स्क्रिप्ट के साथ चल रहा है।' दूसरे ने लिखा, 'ये शो सारे शोज से अच्छा है।' सीआईडी 2 को आप नेटफ्लिक्स, सोनीलिव और वीआई मूवीज एंड टीवी पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें..
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री
Bigg Boss 19: 'बेइज्ज़त' कर घर से निकाली गईं अशनूर कौर? वीडियो में देखें कैसे भड़के सलमान खान
'सीआईडी 2' के बंद होने की खबरों के साथ-साथ, ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि 'सीआईडी 3' पर काम शुरू हो चुका है और यह जल्द ही रिलीज हो सकता है। हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में दर्शकों का सवाल है कि क्या इससे पुराने एक्टर्स फिर से कमबैक करेंगे या नहीं। आपको बता दें क्राइम शो सीआईडी साल 1998 में शुरू हुआ था। हालांकि, 20 साल चलने के बाद शो को अचानक 2018 में बंद कर दिया गया था।