क्या CID ​​के इंस्पेक्टर अभिजीत ने कर ली दूसरी शादी? देखें PHOTOS

Published : Nov 29, 2025, 05:21 PM ISTUpdated : Nov 29, 2025, 05:22 PM IST
CID

सार

CID फेम आदित्य श्रीवास्तव (इंस्पेक्टर अभिजीत) का दूल्हे के रूप में एक वीडियो वायरल हुआ, जिससे उनकी शादी की अफवाहें उड़ीं। हालांकि, यह वीडियो उनकी शादी का नहीं, बल्कि उनकी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन का था, जिसमें वो अपनी पत्नी मानसी के साथ थे। 

'सीआईडी' 90 के दशक से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। इसकी स्टारकास्ट हर घर में जाने-पहचाने चेहरे बन गए और इंस्पेक्टर अभिजीत का किरदार निभाने वाले आदित्य श्रीवास्तव आज भी इस सीरीज के सबसे पसंदीदा नामों में से एक हैं। वहीं अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वो दूल्हे के रूप में नजर आ रहे हैं। ऐसे में लोगों को लगने लगा कि उन्होंने शादी कर ली है। हालांकि, इस वीडियो के पीछे की सच्चाई बिल्कुल अलग है।

क्या वाकई आदित्य श्रीवास्तव ने कर ली शादी?

आदित्य की शादी को कई साल हो चुके हैं और वो दो बेटियों, आरुषि और अद्विका, के पिता हैं। इस वायरल वीडियो में उनके साथ पत्नी मानसी श्रीवास्तव भी मौजूद थीं। यह तस्वीरें उनकी शादी की नहीं, बल्कि उनकी वेडिंग एनिवर्सरी की हैं। जहां वो अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए जहां एक यूजर ने लिखा, 'मैं बचपन से सीआईडी ​​देखता आ रहा हूं और अब मेरे बच्चे भी स्कूल और कॉलेज जाने लगे हैं और उनकी शादी भी हो रही है।' दूसरे ने लिखा, 'डॉ. तारिका के साथ वह ऐसा कैसे कर सकते हैं?' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, ‘यह एनिवर्सरी का सेलिब्रेशन है, दोस्तों।’

 

ये भी पढ़ें..

Sunny Deol की रिश्तेदार बनने जा रहीं दीपिका पादुकोण, तय हुआ बहन अनीशा का रिश्ता?

धर्मेंद्र-अक्षय कुमार तक, सुपरस्टार बनने से पहले ये 6 सेलेब्स करते थे क्या पार्ट टाइम जॉब?

आदित्य को कैसे मिली असली पहचान?

आपको बता दें आदित्य श्रीवास्तव और उनकी पत्नी मानसी श्रीवास्तव ने साल 2003 में शादी की थी और 22 नवंबर को उनकी शादी की सालगिरह थी। 'सीआईडी' ​​के अलावा, आदित्य श्रीवास्तव ने 'कालो', 'भक्षक' और 'सुपर 30' जैसी फिल्मों के साथ-साथ कई अन्य प्रोजेक्ट्स में भी काम किया है। हालांकि, उन्हें असली पहचान साल 1998 से 2018 तक प्रसारित हुए शो 'सीआईडी' से मिली।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19: घर से निकलते वक्त मालती चाहर ने किया बड़ा कांड, क्यों रोए प्रणित मोरे?
Bigg Boss 19 की ट्रॉफी की पहली झलक, टॉप 5 फाइनलिस्ट इसे बस देखते ही रह गए