Bigg Boss 19: किसका कटा कैप्टेंसी टास्क से पत्ता, किसे मिला झूठा और मक्कार का टैग?

Published : Aug 28, 2025, 01:58 AM IST
Bigg Boss 19 Update

सार

Bigg Boss 19 Update: सलमान खान के बिग बॉस 19 को शुरू हुई 4 दिन हो गए हैं। चौथे दिन बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स के साथ कैप्टेंसी टास्क खेला। हालांकि, इस टास्क से पहले ही एक सदस्य का पत्ता काट दिया गया। वहीं, घर में गौरव खन्ना को लेकर खूब घमासान भी मचा।

Bigg Boss 19 Latest Episode Update: टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 की धमाकेदार शुरुआत के बाद अब इसके घर में रोज धमाका देखने को मिल रहा है। बिग बॉस के घर में चौथे दिन भी कंटेस्टेंट्स के बीच काफी घमासान देखने को मिला। किसी ने खाने को लेकर लड़ाई की तो कोई साफ-सफाई करने पर बहस करता नजर आया। इसी बीच कैप्टेंसी टास्क का आयोजन भी किया गया। हालांकि, इस टास्ट से पहले ही बशीर अली ने कैप्टन बनने का मौका खो दिया।

बिग बॉस 19 के कैप्टेंसी टास्क

सभी जानते हैं कि बिग बॉस के घर में कैप्टन बनना हर कटेंस्टेंट का सपना होता है। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि कैप्टन बनते ही घर और सदस्यों पर उसका कंट्रोल हो जाता है। इसी तर्ज बिग बॉस 19 का पहला कैप्टेंसी टास्क रखा रखा। टास्क शुरू होने से पहले सीक्रेट रूम में बैठी फरहाना भट्ट को बिग बॉस कैप्टेंसी रेस से एक कंटेस्टेंट को बाहर करने की स्पेशल पावर देते हैं। वे बशीर अली को घर का कैप्टन बनने से बाहर कर देती हैं। कैप्टेंसी टास्क में क्या होगा, ये अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: क्यों गौरव खन्ना हैं सबके निशाने पर, ऐसा क्या कर बैठे 'अनुपमा' के 'अनुज'?

गौरव खन्ना को किसने कहा- झूठा-मक्कार?

बिग बॉस 19 के घर में अभी भी कंटेस्टेंट्स के बीच आपसी टसल कम नहीं हुई। घर में गौरव खन्ना सबके निशाने पर हैं। उनका सबसे ज्यादा पंगा जीशान कादरी से चल रहा है। बुधवार के एपिसोड में दिखाया कि जीशान, गौरव से इस बात से खुन्नस खाए बैठे है कि वो अपने आप को बॉस समझ रहे हैं। इतना ही नहीं जीशान ने उन्हें झूठा और मक्कार तक कहा। उन्होंने गौरव को ताना मारते हुए कहा कि टीवी पर ज्यादा रहने से एटीट्यूट आ जाता है। वो खुद का राजा बाबू समझ रहा है।

बिग बॉस 19 में नॉमिनेट हैं सात सदस्य

बिग बॉस 19 के पहले ही दिन 7 सदस्यों को अन्य घरवालों ने मिलकर नॉमिनेट किया था। इनमें गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, जीशान कादरी, अभिषेक बजाज, नीलम गिरी, तान्या मित्तल और नतालिया जानोसजेक के नाम शामिल हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड का वार में सलमान खान किसे घर से बाहर का रास्ता दिखाते हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी