Bigg Boss 19: सलमान खान के बिग बॉस 19 के घर में प्रतिभागियों के बीच पंगे शुरू हो गए हैं। सभी एक-दूसरे की टांग खिंचाई करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच बीते एपिसोड में देखने मिला कि गौरव खन्ना सभी के निशाने पर हैं, ऐसे क्यों आइए जानते हैं..
Salman Khan Bigg Boss 19 Updates: टीवी के विवादित शो बिग बॉस 19 के शुरू होते ही घर में कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े भी शुरू हो गए हैं। इस बार के सीजन में देखने को मिल रहा है कि प्रतिभागी छोटी-छोटी चीजों को लेकर हंगामा कर रहे हैं और एक-दूसरे से पंगा ले रहे हैं। बता दें कि शो में डिफरेंट फील्ड के सेलेब्स नजर आ रहे हैं। इसमें कुछ फेमस टीवी स्टार्स भी हैं। इन्हीं में से एक हैं गौरव खन्ना। आपको बता दें कि गौरव इस वक्त घरवालों से निशाने पर हैं, इसकी वजह भी सामने आई है।
गौरव खन्ना से क्यों है बिग बॉस 19 के घरवालों को दिक्कत?
बीते एपिसोड में देखने को मिला कि बिग बॉस 19 के घरवाले गौरव खन्ना पर निशाना साध रहे हैं और पीठ पीछे उनकी बुराइयां कर रहे हैं। दरअसल, घरवालों का कहना है कि गौरव बेवजह कैप्टन बनने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि बिग बॉस ने उन्हें ऐसी कोई जिम्मेदारी नहीं दी है। जीशान कादरी का कहना है कि गौरव दूसरों को ऑर्डर देते हैं और उन्हें घर का काम करने के लिए फोर्स करते हैं, जबकि वे खुद कोई काम नहीं करते हैं। वहीं, नीलम गिरी का कहना है कि गौरव उनसे बात करने से बचते हैं और तवज्जो नहीं दे रहे। जब भी वे बात करने जाती हैं तो वे उन्हें इग्नोर करते हैं और दूसरे से बात करने लगते हैं। इसी तरह कुछ और आरोप भी अन्य कंटेस्टेंट्स ने गौरव पर लगाए। नॉमिनेशन टास्क में तो आवेज दरबार ने गौरव का नाम तक ले लिया था। इसे लेकर बाद में दोनों में खूब बहसबाजी भी हुई।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 के घर में किस बात लेकर हुई महाभारत, क्यों फूट-फूटकर रोई नेहल चुडामसा?
गौरव खन्ना के बारे में
आपको बता दें कि 43 साल के गौरव खन्ना एक टीवी एक्टर हैं। एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने सालभर एक आईटी फर्म में मार्केटिंग मैनेजर के रूप में काम किया था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापनों से की। वे सबसे पहले भाभी सीरियल में नजर आए थे। फिर उन्हें कुमकुम एक प्यारा सा बंधन में काम करने का मौका मिला। बतौर लीड एक्टर उनका पहला टीवी शो मेरी डोली तेरे अंगना था, जो 2007 में आया था। उन्होंने जीवन साथी-हमसफर जिंदगी के, सीआईडी, तेरे बिन, प्रेम या पहेली-चंद्रकांता जैसे सीरियलों में काम किया। उन्हें असल पहचान शो अनुपमा में अनुज का रोल प्ले कर मिली। वे इस शो में 2021 से 2024 तक नजर आए। वे 2025 के सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया के पहले सीजन के विनर बने और अब वे बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट हैं। वे शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी का नाम आकांक्षा चमोला, जो एक टीवी एक्ट्रेस है।
