Bigg Boss 19 Update: सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 19 शुरू होते ही इसमें कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े देखने को मिलने लगे हैं। वहीं, बात एपिसोड 2 की करें तो इसमें भी प्रतिभागियों के बीच जबरदस्त गहमागहमी देखने को मिली।
Bigg Boss 19 Written Update: सलमान खान के शो बिग बॉस 19 को शुरू हुए अभी दूसरा दिन ही है और कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े और तू तू-मैं-मैं शुरू हो गई है। घर के अंदर दूसरे दिन का माहौल काफी हॉट नजर आया। घर में सुबह दिखाया कि कनिका सदानंद और नेहल चुडासमा खाना की तैयारी करती हैं और इसी बीच चुनर-चुनर.. गाना बजता है। सभी घरवाले उठते हैं और डांस करने लगते हैं। जब खाने का टाइम होता है तो जबरदस्त झगड़ा देखने को मिलता है। नेहल, जो कहती हैं कि उन्होंने सबके लिए खाना बनाया, उन्हीं के लिए खाना नहीं बचा है। वे जोर-जोर चिल्लाती हैं और फिर फूट-फूटकर रोने लगती है।
बिग बॉस 19 के घर में चिकन को लेकर हुई जमकर लड़ाई
बिग बॉस 19 के घर खाने को लेकर बहुत बड़ा हंगामा देखने को मिला। दरअसल, हुआ यूं कि जब नेहल चुडासमा खाना लेने किचन में जाती है तो उन्हें अपने लिए चिकन नहीं मिलता है। ये देखते ही उनका पारा चढ़ जाता है और सीधे अभिषेक बजाज पर निशाना साधती है और पूछती है- क्या उसने चिकन खाया। उसके लिए खाना नहीं बचा है और क्या उसे भूखा रहना पड़ेगा। नेहल का एटीट्यूड देखकर माहौल गर्म हो जाता है। नेहल जोर-जोर से चिल्लाने लगती है और अभिषेक को बुरा भला कहती है। वे इतना ज्यादा गुस्सा हो जाती है कि वे खाना बनाने से मना कर देती हैं। बाद में खुद पर काबू नहीं रख पाती और फूट-फूटकर रोने लगती हैं। इसके बाद कुछ प्रतिभागी नेहल का सपोर्ट करते तो कुछ खाने को लेकर हुई अव्यवस्था पर बात करते हैं। इसी बीच अमाल मलिक, अभिषेक बजाज की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं-'चार टुकड़े एक आदमी ने खाए।' इसके बाद फिर से बहस शुरू हो जाती है।
ये भी पढ़ें... ओवरस्मार्ट बन रहा है.. Bigg Boss 19 के किस कंटेस्टेंट पर भड़का शहनाज गिल का भाई और क्यों?
बिग बॉस 19 के घर में एविक्शन के लिए 7 कंटेस्टेट हुए नॉमिनेट
बिग बॉस 19 के घर में दिखाया कि कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे के साथ गपशप कर रहे हैं। कुछ एक-दूसरे की टांग खिंचाई करते हैं तो कुछ अपने आप बॉस को दिखाने की कोशिश करते हैं। इसी बीच बिग बॉस की आवाज आती है और वे सभी को असेंबली रूम में आने को कहते हैं। वे बताते हैं कि सभी को किसी 2 ऐसे कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करना है, जिन्हें वे पसंद नहीं और घर में रहने के लायक नहीं समझते हैं। ज्यादातर कंटेस्टेंट तान्या मित्तल और नीलम गिरी का नाम लेते हैं। कुछ गौरव खन्ना, जीशान कादरी, नतालिया जानोसजेक, प्रणित मोरे और कुनिका सदानंद को भी नॉमिनेट करते हैं। नॉमिनेशन के दौरान कंटेस्टेंट्स के बीच में खूब बहसबाजी भी होती है। घर से बेघर होने के लिए 7 प्रतिभागियों को नॉमिनेट किया जाता है, जिनके नाम है गौरव खन्ना, नीलम गिरी, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, नतालिया जानोसजेक, अभिषेक बजाज और प्रणित मोरे। अब इसमें से कौन एविक्ट होता है, ये अपकमिंग एपिसोड में पता चलेगा।
