Bigg Boss 19: फैमिली वीक में कुनिका की टोका-टाकी नहीं हुई कम, अशनूर का धांसू पलटवार

Published : Nov 18, 2025, 05:14 PM IST
bigg boss 19 family week latest promo

सार

बिग बॉस 19 अपने फिनाले की ओर तेजी से बढ़ रहा है। सलमान खान के शो में फिलहाल फैमिली वीक चल रहा है। कंटेस्टेंट्स से मिलने उनके घरवाले आ रहे हैं, जिससे घर का माहौल एकदम बदल गया है। मेकर्स ने शो के अपकमिंग एपिसोड से जुड़े कुछ प्रोमो वीडियो शेयर किए हैं।

टीवी के धमाकेदार शो बिग बॉस 19 ने छोटे पर्दे पर धूम मचा रखी है। हर उम्र का दर्शक इस शो के लिए क्रेजी नजर आ रहा है। मेकर्स ने शो को और ज्यादा हंगामेदार बनाने के लिए इसमें एक ट्विस्ट डालते हुए फैमिली वीक की शुरुआत की है। इसमें कंटेस्टेंट्स से मिलने उनके घरवाले आ रहे हैं। कुनिका सदानंद के बेटे अयान लाल और अशनूर कौर के पिता गुरमीत सिंह ने घर में एंट्री ले ली है। इसी बीच मेकर्स ने शो को मजेदार बनाने के लिए न्यू प्रोमो वीडियो शेयर किए हैं, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। फैन्स इसे देखकर इसपर लगातार कमेंट्स भी कर रहे हैं।

क्या खास है बिग बॉस 19 के फैमिली वीक प्रोमो में

बिग बॉस 19 के फैमिली वीक से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो सामने आया है। प्रोमो में देखने को मिला कि बिग बॉस घरवालों से पूछते हैं कि कैसी रही फैमिली वीक की शुरुआत। ऐसे में घरवाले खुश नजर आते हैं और कहते हैं बहुत अच्छी। फिर बिग बॉस घरवालों से कहते हैं कि चलिए आज एक दावत हो जाए, लेकिन ये दावत मेरी तरफ से नहीं बल्कि गुरमीत जी की तरफ से होगी। पिता के खाना बनाने की बात से अशनूर खुश होती हैं। वहीं, शहबाज बदेशा उनके असिस्टेंट शेफ बनते हैं। कुकिंग के बीच शहबाज अपने जोक्स से माहौल को चेंज करते हैं। वो अशनूर के पिता से कहते कि आपने इतना खतरा क्यों लिया, हम खा रहे थे दाल से। इसी बीच कुनिका सदानंद, गुरमीत जी को टोकते हुए कहती है- आपने अपने साथी शेफ को क्या ट्रेनिंग दी है, उसका एक हाथ पॉकेट में है। इसपर अशनूर उन्हें टोकते हुए कहती हैं- अरे मेरे पापा को तो मत डांटो यार। फिर प्रणित मोरे चुटकी लेते हुए कहा- अब मैम कहेंगी कुछ दिन में कि मैं गुरमीत जी को नॉमिनेट करती हूं बिग बॉस। ये सुनते ही पूरे घरवाले ठहाका लगाकर हंसने लगते हैं। एक लेटेस्ट प्रोमो में देख सकते हैं कि कुनिका की पोतियां उनसे मिलने आती है। वे अपनी पोतियों को देखकर आंसू नहीं रोक पाती और दोनों को गले लगा लेती हैं। फैन्स भी इन प्रोमो को पसंद कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें... VIDEO: 'बिग बॉस' के शिव ठाकरे के घर में लगी भीषण आग, जानें कैसा है एक्टर का हाल

 

 

कौन है बिग बॉस 19 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स

सलमान खान का शो बिग बॉस 19 अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। बता दें कि 7 दिसंबर को शो का ग्रैंड फिनाले होगा और इस सीजन का विनर घोषित किया जाएगा। इसी बीच खबर आ रही हैं कि टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में किसका नाम शामिल हैं। ये नाम हैं- गौरव खन्ना,फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, अशनूर कौर और तान्या मित्तल। हालांकि, मेकर्स की तरफ से फिलहाल ऑफिशियल कोई घोषणा नहीं की गई हैं।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: कौन हैं शो के टॉप 3 कंटेस्टेंट? लिस्ट देख उड़ेंगे होश

 

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Aashram 4: बॉबी देओल की वेब सीरीज पर सबसे बड़ा अपडेट, जानें शूटिंग और रिलीज डिटेल
Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार