Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में वोटिंग ट्रेंड के अनुसार गौरव खन्ना सबसे आगे हैं। लोकप्रियता में उनके बाद फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे टॉप 3 में शामिल हैं। वहीं, शहबाज, मालती और कुनिका सबसे निचले तीन में हैं, जिसमें कुनिका को सबसे कम वोट मिले हैं।

'बिग बॉस 19' में हर रोज नया ड्रामा देखने को मिलता है। हालांकि, घर के अंदर की उथल-पुथल के साथ-साथ शो की पॉपुलैरिटी हर रोज बढ़ती जा रही है। घर में चल रही कहानी से प्रभावित होकर, प्रणित मोरे ने गौरव खन्ना की बजाय शहबाज बदेशा को विनर बनने लायक चुना, लेकिन दर्शकों का मानना ​​है कि पॉपुलैरिटी और वोटिंग ट्रेंड के मामले में असल में शो में एक खास कंटेस्टेंट सबसे आगे कौन है?

कौन हैं बिग बॉस 19 के टॉप 3 पॉपुलर कंटेस्टेंट?

'बिग बॉस तक' के अनुसार, गौरव सबसे ज्यादा वोटों के साथ वोटिंग ट्रेंड में सबसे आगे हैं। पॉपुलैरिटी के ट्रेंड के बाद फरहाना भट्ट का नंबर आता है। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो की तीसरे सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट प्रणित मोरे हैं। इसके बाद अशनूर कौर और तान्या मित्तल का नाम पॉपुलैरिटी ट्रेंड में आता है। इस बीच, शहबाज, मालती और कुनिका सबसे निचले तीन में हैं। आपको बता दें कुनिका को सबसे कम वोट मिले हैं। कई हफ्तों से सबसे कम वोट मिलने के बावजूद, कुनिका खुद को एलिमिनेशन से बचाने में कामयाब हो रही हैं। ऐसे में आने वाले एपिसोड में, कुनिका का बेटा उनका उत्साह बढ़ाने के लिए आएगा। वहीं देखना खास होगा कि आने वाले दिनों में कौन-कौन से सेलेब्स ग्रैंड फिनाले तक पहुंच पाएंगे।

ये भी पढ़ें..

Haq vs Jatadhara: एक ही दिन हुई रिलीज, दोनों का कुल बजट 75Cr, 10 दिन में कमाए इतने

सोनम कपूर ने मणिपुरी डिजाइनर के आउटफिट से बढ़ाई भारतीय हस्तशिल्प की शान

कब होगा 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले?

आपको बता दें 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले कथित तौर पर 7 दिसंबर को होगा। इसके एक्सटेंशन पर कभी कोई चर्चा नहीं हुई। सूत्रों कहा कहना है, 'शो के होस्ट सलमान खान की अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' के लिए पहले से ही डेट्स तय कर चुके हैं। ऐसे में, टीम के लिए लॉजिस्टिक्स मैनेज करना मुश्किल होगा। इसलिए, शो को आगे बढ़ाना मुश्किल होता। इसलिए ग्रैंड फिनाले दिसंबर के पहले हफ्ते में होगा।' आप बिग बॉस 19 हर रोज रात 9 बजे से जियो हॉटस्टार पर और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर देख सकते हैं।