सलमान खान के शो बिग बॉस 19 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। इसका फिनाले नजदीक है और इसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस सीजन के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ चुके हैं। वहीं, वोटिंग ट्रेंड में भयानक खेल देखने करो मिल रहा है।
बिग बॉस सीजन 19 काफी धमाकेदार रहा। इस बार के कंटेस्टेंट्स ने घर में जमकर गदर मचाया। कुछ ने तो लड़ाई-झगड़े की हद तक पार कर दी थी। इस सीजन को दर्शकों ने खूब एन्जॉय किया। वहीं, अब सभी फिनाले देखने का इंतजार कर रहे हैं।
27
बिग बॉस 19 टॉप 5 कंटेस्टेंट्स
गुरुवार के बिग बॉस 19 के एपिसोड में एक टास्क के दौरान मिड वीक एविक्शन किया गया और इसमें मालती चाहर को एलिमिनेट किया गया। मालती के जाने के बाद इस सीजन के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स सामने आए।
बिग बॉस 19 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इसमें गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और तान्या मित्तल हैं। इनमें भी गौरव खन्ना इस सीजन के पहले फाइनलिस्ट बन चुके हैं।
47
बिग बॉस 19 का वोटिंग ट्रेंड
जैसे- जैसे फिनाले पास आ रहा है बिग बॉस 19 के वोटिंग ट्रेंड में उलट फेर देखने को मिल रहा है। ताजा जानकारी की मानें तो वेटिंग ट्रेंड में इस वक्त प्रणित मोरे टॉप पर चल रहे हैं। खबरों की मानें तो वे 30 फीसदी वोटों के साथ पहले नंबर पर है। वहीं, गौरव खन्ना 28 फीसदी वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। तान्या मित्तल 20 फीसदी वोट के साथ तीसरे नंबर पर है। फरहाना भट्ट 17 फीसदी के साथ चौथे नंबर पर और अमाल मलिक 5 परसेंट वोट के साथ पांचवें नंबर है। इस वक्त अमाल सबसे ज्यादा खतरे में हैं।
57
बिग बॉस 19 के फिनाले की वोटिंग के नियम
बिग बॉस 19 के फिनाले के लिए वोटिंग के नियम भी सामने आ चुके हैं। इस हिसाब से वोटिंग लाइंस खुल चुकी हैं। आप हर 24 घंटे में एक मोबाइल नंबर से 99 वोट कर सकते हैं। ईमेल से वोट करना मना है।
67
बिग बॉस 19 ग्रैंड फिनाले
बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले की जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं। 7 दिसंबर की शाम काफी रंगीन होने वाली है। इस मौके पर इस सीजन के सभी कंटेस्टेंट्स परफॉर्मेंस देंगे। होस्ट सलमान खान भी थिरकते नजर आएंगे।
77
बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स के बात करें तो इस बार करीब 16 प्रतिभागियों ने घर में एंट्री ली थी। इसमें गौरव खन्ना, आवेज दरबार, अभिषेक बजाज, बसीर अली, अशनूर कौर, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद, जीशान कादरी, अमाल मलिक, प्रणित मोरे, नेहल चूडासमा, नगमा मिराजकर, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, नतालिया जानोसजेक के साथ मालती चाहर और शहबाज बदेशा बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बने थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।