Bigg Boss 19 Voting Trend में सबसे बड़ा उलट फेर, NO.1 पर इसने जमाया कब्जा

Published : Dec 07, 2025, 01:28 PM IST

विवादित शो बिग बॉस 19 का रविवार को फिनाले होने जा रहा है। इस दिन का सभी दर्शक बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच बिग बॉस के वोटिंग ट्रेंड में जबरदस्त उलट फेर देखने को मिल रहा है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो विनर को लेकर खूब खींचतान चल रही है।

PREV
18
सलमान खान का बिग बॉस 19

सलमान खान के बिग बॉस के सीजन 19 का आखिरकार फिनाले का दिन ही गया। इसी साल अगस्त में शुरू हुआ शो काफी धमाकेदार रहा। इस सीजन के कंटेस्टेंट्स ने भी घर में जमकर गदर मचाया। 

28
बिग बॉस 19 का वोटिंग ट्रेंड

बिग बॉस 19 के वोटिंग ट्रेंड में भयानक उलट फेर देखने को मिल रहा है। वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से अभी तक गौरव खन्ना टॉप पर जगह बनाए हुए थे, लेकिन फिनाले वाले दिन इसमें सबसे बड़ा चेंज देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 के 8 सबसे बवाली कंटेस्टेंट, 3 ने की घर में तोड़ फोड़-2 में हुई खूब हाथापाई

38
बिग बॉस 19 वोटिंग ट्रेंड में कौन नंबर 1

बिग बॉस 19 की अंंदर की खबरें देने वाले बीबीतक की मानें तो फिलहाल वोटिंग ट्रेंड में फरहाना भट्ट टॉप पर कब्जा जमाए हैं। हालांकि, वोट के मामले में गौरव खन्ना उन्हें जबरदस्त टक्कर भी दे रहे हैं। 

48
बिग बॉस 19 वोटिंग ट्रेंड कौन किस नंबर पर

बिग बॉस 19 वोटिंग ट्रेंड में हर पल बदलाव हो रहा है। बीबीतक ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर बताया कि पहले नंबर पर फरहाना भट्ट, दूसरे पर गौरव खन्ना, तीसरे पर अमाल मलिक, चौथे पर प्रणित मौरे और पांचवें नंबर पर तान्या मित्तल हैं। 

58
बिग बॉस 19 में फिनाले में किनके बीच टक्कर

बीबीतक की रिपोर्ट की मानें तो बिग बॉस 19 के फिनाले में विनर ट्रॉफी के लिए फहराना भट्ट और गौरव खन्ना के बीच टक्कर होगी। इन दोनों में से कौन जीतता ये होस्ट सलमान खान रविवार रात घोषित करेंगे।

68
बिग बॉस 19 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस 19 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इसमें गौरव खन्ना, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे हैं। इसमें से गौरव पहले ही फाइनलिस्ट बन चुके हैं। 

78
बिग बॉस 19 प्राइज मनी और ट्रॉफी

सलमान खान के बिग बॉस 19 के विनर को चमचमाती सिल्वर कलर की ट्रॉफी मिलेगी। हाल ही में कंटेस्टेंट्स को ट्रॉफी की झलक दिखाई गई थी। वहीं, जीतने वाले को ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए कैश प्राइज भी मिलेगा।

88
बिग बॉस 19 फिनाले

बिग बॉस 19 फिनाले रविवार रात को होगा। इसे रात 9 बजे से ओटीटी जियो हॉटस्टार और 10.30 बजे से कलर्स चैनल पर देखा जा सकता है। फिनाले में इस सीजन के सभी कंटेस्टेंट्स अपनी-अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगे। इनके साथ सलमान खान भी रंग जमाएंगे।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 Finale Promo: डांस फ्लोर पर कुनिका-नेहल-फरहाना, मचाएंगी जमकर हंगामा

Read more Photos on

Recommended Stories