Bigg Boss 19: क्या पापा बनने वाले हैं गौरव खन्ना? पत्नी आकांक्षा चमोला ने खुद किया खुलासा

Published : Nov 20, 2025, 10:53 AM IST
गौरव खन्ना-आकांक्षा चमोला

सार

Bigg Boss 19 में गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला ने पिता बनने की भविष्यवाणी को खारिज किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह अभी बच्चे की योजना नहीं बना रही हैं। आकांक्षा ने करियर और जिम्मेदारी को प्राथमिकता देते हुए कहा कि वह इसके लिए तैयार नहीं हैं। 

'बिग बॉस 19' में इस समय फैमिली वीक चल रहा है। ऐसे में शो में गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने मालती चाहर और प्रणित मोरे से बात करते हुए स्पष्ट किया कि वो इस समय बच्चे की प्लानिंग नहीं कर रही हैं। दरअसल हाल ही में शो में एक ज्योतिषी ने गौरव खन्ना से कहा था कि वो जल्द ही पिता बनने वाले हैं।

आकांक्षा चमोला क्यों नहीं करना चाहती हैं बच्चा?

आकांक्षा चमोला ने कहा, 'मैं अपने दिमाग में प्लान नहीं बना रही हूं। अभी तक तो वैसा झुकाव नहीं आया है, भविष्य में भी मुझे बहुत मुश्किल लग रहा है, क्योंकि मुझे नहीं पता कि किसी कारण से वो मेरे अंदर से नहीं आ रहा है। मुझे लगता है कि बच्चा पैदा करने का कोई कारण नहीं है, मेरे बहुत सारे कारण हैं और मुझे ऐसा लगता है, जब आप इतने कारण ढूंढते हो, तो आप तैयार नहीं हैं।' जब मालती ने पूछा कि क्या उन्हें बच्चा पैदा करने से डर लगता है, तो आकांक्षा ने कहा, 'मुझे इससे डर नहीं लगता, मुझे नहीं लगता कि मैं इतनी जिम्मेदार हो सकती हूं। बच्चा पैदा करना और उसे पालना इतना आसान नहीं है। यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मुझे नहीं लगता कि मैं बच्चे पालने के काम या जिम्मेदारी के साथ न्याय कर पाऊंगी। इस उम्र में या किसी भी मोड़ पर। मुझे अपना करियर बनाना है और मेरी कई और महत्वाकांक्षाएं हैं। अब लोग उनको स्वार्थी बोलें या जो भी बोलें।'

ये भी पढ़ें..

रणवीर सिंह से लेकर संजय दत्त तक, जानें Dhurandhar की स्टार कास्ट की रियल लाइफ एज

''मैं लड़कियों की तरह चलता था, आवाज़ औरतों जैसी थी', करन जौहर ने बयां किया 38 साल पुराना दर्द

गौरव खन्ना ने कही थी दिल की बात

'बिग बॉस 19' के पिछले कुछ एपिसोड में से एक में, गौरव खन्ना, मृदुल से परिवार शुरू करने के बारे में बात करते हुए नजर आए। जब ​​उनसे पूछा गया कि क्या वो बच्चे चाहते हैं, तो गौरव ने स्वीकार किया कि वो चाहते हैं, लेकिन उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी की सोच अलग है। गौरव ने कहा, 'बच्चा एक बड़ी जिम्मेदारी है। मैं दिन भर काम करता हूं, और अगर मेरी पत्नी भी नौकरी करने लगे, तो बच्चे को किसी और की देखभाल में छोड़ना ठीक नहीं लगेगा।' उनकी बात सुनकर मृदुल ने जवाब दिया, 'देखते हैं, शायद दो या तीन साल बाद,' जिस पर गौरव ने सहमति में सिर हिलाया।

कब हुई थी गौरव-आकांक्षा की शादी?

गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला की पहली मुलाकात एक ऑडिशन के दौरान हुई थी और गौरव के लिए यह पहली नजर का प्यार था। कुछ समय तक डेट करने के बाद, दोनों ने 24 नवंबर, 2016 को गौरव के होमटाउन कानपुर में शादी कर ली। उनकी शादी में पूजा बनर्जी, अनुज सचदेवा समेत कई पॉपुलर टीवी स्टार्स शामिल हुए थे। दोनों की उम्र में 9 साल का बड़ा अंतर है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19: घर से निकलते वक्त मालती चाहर ने किया बड़ा कांड, क्यों रोए प्रणित मोरे?
Bigg Boss 19 की ट्रॉफी की पहली झलक, टॉप 5 फाइनलिस्ट इसे बस देखते ही रह गए