
बॉलीवुड की दुनिया भले ही ग्लैमरस लगती हो, लेकिन इस चमक-दमक के पीछे कई किस्से छुपे हुए हैं। लगभग हर स्टार ने कास्टिंग काउच का सामना करने की बात कही है। वहीं अब एक इंटरव्यू में मौनी रॉय ने इस बारे में बात करते हुए एक शॉकिंग खुलासा किया है।
मौनी रॉय ने कहा, 'कास्टिंग काउच तो नहीं हुआ, लेकिन बदतमीजी हुई है। मैं 21-22 साल की थी और किसी के ऑफिस गई थी, जहां लोग ऑफिस के अंदर थे और वहां पर कहानी सुनाई जा रही थी। अचानक एक सीन था, जहां एक लड़की बेहोश होकर स्विमिंग पूल में गिर जाती है और हीरो उसे बाहर निकालता है और उसके मुंह से मुंह में सांस देता है और उसे होश आ जाता है। उस आदमी ने सचमुच मेरा चेहरा पकड़ा और मुझे मुंह से सांस लेते हुए दिखाया। उस एक पल के लिए मैं मुझे समझ ही नहीं आया कि मेरे साथ क्या हुआ। मैं कांपने लगी और नीचे भाग गई। यह बात मुझे बहुत देर तक सताती रही।' हालांकि, इस दौरान मौनी ने यह नहीं बताया कि उनके साथ बदसलूकी किसी एक्टर, फिल्म मेकर या कास्टिंग डायरेक्ट ने की थी।
ये भी पढ़ें..
Sunny Deol की 'Jaat 2' पर बड़ी अपडेट, करियर की सबसे महंगी फीस में साइन हुआ डायरेक्टर!
VIDEO: 'बिग बॉस' के शिव ठाकरे के घर में लगी भीषण आग, जानें कैसा है एक्टर का हाल
मौनी रॉय ने 19 साल की उम्र में शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'कस्तूरी', 'देवों के देव महादेव', 'नागिन', 'मीरा इन जुनून- ऐसी नफरत तो कैसा इश्क' जैसे शोज से लोगों को दीवाना बना दिया। इसके बाद उन्होंने साल 2018 में अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' से बॉलीवुड में कदम रखा और बाद में 'रोमियो अकबर वाल्टर', 'मेड इन चाइना' और 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन - शिवा' में भी काम किया। वहीं उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो वो जल्द ही रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'जवानी तो इश्क होना है' में नजर आएंगी। डेविड धवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े और मृणाल ठाकुर भी हैं। यह फिल्म साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।