कौन हैं वो सेलेब्स, जिन्होंने ली थी बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड बनकर एंट्री; पलट दिया था पूरा गेम

Published : Aug 24, 2025, 07:30 AM IST

Bigg Boss Wild Card Contestants: 'बिग बॉस 19' 24 अगस्त से शुरू हो रहा  है और हर सीजन की तरह वाइल्ड कार्ड एंट्रीज की चर्चा तेज है। पहले भी राखी सावंत, हिमांशी खुराना से लेकर एल्विश यादव तक ने शो का पूरा गेम पलट दिया था और TRP में धमाका किया था।

PREV
19
कब शुरू होगा बिग बॉस 19

24 अगस्त से बिग बॉस 19 कलर्स चैनल पर और जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाला है। ऐसे में इस शो के आने से पहले जानते हैं इसके अब तक के सीजन के वाइल्डकार्ड एंट्रीज के बारे में..

29
राखी सावंत

बिग बॉस के सीजन 1 से अपनी पहचान बनाने वाली राखी इस शो की सबसे एंटरटेनिंग वाइल्ड कार्ड एंट्रीज की लिस्ट में सबसे पहला नाम राखी सावंत है। राखी बिग बॉस सीजन 14 और सीजन 15 में नजर आई थीं। इसके अलावा वो बिग बॉस मराठी 4 में भी वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में नजर आई थीं।

39
अली कुली मिर्जा

बिग बॉस 8 में अली कुली मिर्जा ने वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री ली थी। इस शो में लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया था।

49
ऋषभ

बिग बॉस 9 में ऋषभ वाइल्ड कार्ड के तौर पर नजर आए थे। इस शो में उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया था। शो में उन्हें सेकंड रनर-अप घोषित किया गया था।

59
देवोलीना भट्टाचार्जी

'साथ निभाना साथिया' फेम देवोलीना भट्टाचार्जी बिग बॉस 13 और 14 में नजर आ चुकी हैं। इसके साथ ही वो सीजन 15 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर भी दिखाई दी थीं।

69
हिमांशी खुराना

पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना बिग बॉस 13 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आई थीं। शो में आने के बाद उनका और आसिम रियाज का अफेयर शुरु हो गया था, जिसके बाद शो की टीआरपी में काफी बढ़ोतरी हुई थी।

79
अरहान खान

अरहान खान इस शो के सीजन 13 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में दिखाई दिए थे। हालांकि, वो कुछ ही समय में शो से बाहर हो गए थे।

89
हिंदुस्तानी भाऊ

हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से फेमस कंटेंट क्रिएटर बिग बॉस 13 में नजर आए थे। इस शो में उनकी और शेफाली जरीवाला की दोस्ती काफी तगड़ी हो गई थी।

99
एल्विश यादव

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में नजर आए यूट्यूबर एल्विश यादव ने वाइल्ड कार्ड एंट्री करके शो की ट्रॉफी ही अपने नाम कर ली थी।

Read more Photos on

Recommended Stories