Awaz Darbar और Nagma Mirajkar बिग बॉस 19 के प्रोमो में कपल के रूप में नजर आ रहे हैं। दोनों के रिश्ते की चर्चा पिछले लंबे समय से थी, और प्रोमो में Awaz ने इस रिश्ते को दोस्ती से प्यार में बदलने की बात कही, जिससे उनकी रिलेशनशिप की पुष्टि हुई है।
Bigg Boss 19 Contestants,: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' की इसके प्रीमियर से पहले ही जमकर चर्चा हो रही है। खासकर शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर इसके फैन्स का एक्साइटमेंट बढ़ता जा रहा है। नए-नए प्रोमो रिलीज हो रहे हैं, जिनमें कंटेस्टेंट्स को लेकर टीज किया जा रहा है। चेहरा क्लियर नहीं दिखाया जा रहा। लेकिन दर्शक उनके बारे में अंदाजा लगा रहे हैं। ऐसे ही एक प्रोमो में एक कपल को दिखाया गया है, जिसमें दोनों अपने रिश्ते को लेकर बात कर रहे हैं। मेकर्स द्वारा चेहरे छुपाए जाने के बावजूद लोगों ने अनुमान लगा लिया है कि प्रोमो में दिख रहा यह कपल कोई और नहीं, बल्कि आवेज़ दरबार और नगमा मिराजकर हैं। लंबे समय से दोनों के अफेयर की चर्चा है। इसे लेकर ही वे बात कर रहे हैं। खासकर आवेज़ वीडियो में नगमा के साथ अपने रिश्ते की हकीकत बता रहे हैं।
आवेज़ दरबार ने की नगमा मिराजकर संग रिश्ते की पुष्टि
आवेज़ दरबार 'बिग बॉस 19' के प्रोमो में नगमा मिराजकर के साथ डांस परफॉर्म कर रहे हैं। बैकग्राउंड में फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का पॉपुलर सॉन्ग 'तेरे प्यार में' बज रहा है। इस वीडियो में आवेज़ इशारा कर रहे हैं कि वे और नगमा अभी भी रिलेशनशिप में हैं। वे कह रहे हैं, "देखो लोग क्या सोच रहे हैं हमारे बारे में...बट वी आर जस्ट फ्रेंड राइट। जो बात शुरू हुई थी दोस्ती से, वब वो इश्क में बदल गई है।" यह बात सुनकर मीडिया में कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने नगमा संग अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी है।
इसे भी पढ़ें : Bigg Boss 19 : कब, कहां और कितने बजे देखें सलमान खान का शो, जानिए सबकुछ
कौन हैं आवेज़ दरबार और नगमा मिराजकर?
आवेज़ दरबार संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे, ज़ैद दरबार के भाई और गौहर खान के देवर हैं। आवेज़ ने पिता के नक्शेकदम पर चलकर सिंगिंग में करियर नहीं बनाया, बल्कि उन्होंने अलग रास्ता चुना और डांसर बन गए। उन्होंने कोरियोग्राफर श्यामक डाबर से ट्रेनिंग ली है। उन्हें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के तौर पर भी जाना जाता है। अपने डांस वीडियोज से वे लोगों को एंटरटेनमेंट करते हैं। बात नगमा मिराजकर की करें तो वे फैशन ब्लॉगर, यूट्यूबर, मॉडल और एक्ट्रेस हैं। सोशल मीडिया और यूट्यूब पर उनके फैशन ब्लॉग खूब पसंद किए जाते हैं।
इसे भी पढ़ें : Bigg Boss 19: सलमान खान के शो के नए प्रोमोज, दिखे 4 कंटेस्टेंट पर बड़े ट्विस्ट के साथ
