
सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 19 अपने फिनाले के करीब पहुंच रहा है। फिनाले से पहले शो में कई जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच शो के अपकमिंग एपिसोड के जुड़ा लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें देख सकते हैं मीडिया बिग बॉस के घर में आई है और उन्होंने प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, अमल मलिक, तान्या मित्तल, गौरव खन्ना और मालती चाहर पर सवालों की बौछार की। इस प्रोमो को देखकर फैन्स भी मजे ले रहे हैं और लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।
बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले से पहले घर में मीडिया को बुलाया गया और इससे जुड़ा एक प्रोमो वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि मीडिया सभी कंटेस्टेंट्स पर तीखे सवाल दाग रही है। गौरव खन्ना से लेकर फरहाना भट्ट तक से एकदम तीखे सवाल पूछे गए, जिससे वे खफा हो गए। प्रोमो में देख सकते हैं कि बिग बॉस सभी मीडिया पर्सन्स का घर में स्वागत करते हैं। इसके बाद एक-एक करके सभी कंटेस्टेंट्स अमल मलिक, तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे अपनी-अपनी कुर्सी पर बैठते हैं। फिर सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू होता है। एक रिपोर्टर फरहाना भट्ट से पूछती है कि क्या वो पहले से ही इतनी बदतमीज हैं या बिग बॉस के घर में आकर इतनी बदतमीज हुई हैं? ये सवाल सुनकर गौरव खन्ना ताली बजाने लगते हैं। इसके बाद फरहाना कहती है- वो मेरी पर्सनैलिटी का हिस्सा है। गौरव से सवाल पूछा जाता है- आप ऐसी लोमड़ी हैं जो शेर की खाल में हैं। ये सुनकर वे जवाब देते हैं-आप बिना गाली-गलौज किए विनर बन सकते हैं, इस शो में जिसे बिग बॉस कहते हैं।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: सलमान खान ने किसको बताया शो का सबसे बड़ा विलेन, निकाला गुस्सा
बिग बॉस 19 के प्रोमो में देखा जा सकता है कि मीडिया तान्या मित्तल और अमाल मलिक को भी बेनकाब कर रही है। तान्या से सवाल पूछा- आप वहां पर रोती हैं, जहां पर जरूरत नहीं होती है। इसके जवाब में वे कहती है- ये मेरी पर्सनैलिटी है और मैं ऐसी ही हूं। एक रिपोर्टर ने अमाल से सवाल किया- वो लोगों को धमकियां देते हैं? इस पर वे कहते हैं- असली अमल मलिक.. कोई धमकी देता है तो भिड़ता है। भिड़ेगा तो फिर मिलेगा। वहीं, शो से जुड़ा एक प्रोमो और सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि गौरव और तान्या के बीच लड़ाई हो रही है। तान्या कहती है कि अपना खाना खुद बनाएंगी, क्योंकि उन्हें ऐसे घमंडी कैप्टन के लिए काम नहीं करना है। वो किसी की नौकर नहीं हैं। इसी प्रोमो में दिखाया गया है कि फरहाना और मालती भी आपस में भिड़ रही है। बता दें कि बिग बॉस 19 का फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है और इस सीजन का विनर सबसे सामने होंगे।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: सलमान खान के शो के 6 फाइनलिस्ट, TOP पर इसको देख ठनका माथा