Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने क्यों सुनाई तान्या मित्तल को खरी खोटी? शो में आया धांसू ट्विस्ट

Published : Nov 05, 2025, 12:53 PM IST
amaal malik tanya malik fight

सार

Bigg Boss 19 Promo:'बिग बॉस 19' के राशन टास्क में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। अमाल मलिक ने तान्या मित्तल पर झूठा होने और दोस्ती की एक्टिंग करने का आरोप लगाया। इस टकराव के बाद तान्या रो पड़ीं और घर में तनाव बढ़ गया।

Bigg Boss 19 Promo: 'बिग बॉस 19' में हर दिन एक नया ड्रामा देखने को मिलता है। कभी नॉमिनेशन टास्क में, तो कभी कैप्टेंसी टास्क में। इस बीच शो में राशन टास्क में भी खूब धमाल मचा। दरअसल शो के मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें सभी घरवालों को बिग बॉस एक्टिविटी एरिया में बुलाते हैं और फिर राशन टास्क के लिए कुछ ब्लैंक स्पेस को फिल करने को कहते हैं। इस दौरान जब अमाल मलिक ने तान्या मित्तल को खूब खरी खोटी सुनाई, जिसके बाद शो में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।

अमाल मलिक ने लगाई तान्या की क्लास

टास्क के दौरान जब अमाल के सामने तान्या मित्तल की फोटो आती है, तो वो उसके आगे खाली जगह को भरते हैं, जिससे वाक्य बनता है- बड़ी अच्छी है। ऐसे में अमाल कहते हैं, ‘मुझे नहीं लगता कि आप सच्चे और अच्छे इंसान हो। इतना जो आपने प्रोपेगेंडा फैलाया है, सच्चाई का, अच्छाई का, मुझे बिल्कुल लगता है कि आपने झूठ फैलाया है। शायद आपने मेरे साथ सच्ची दोस्ती निभाने की एक्टिंग की। क्या है, मुझे पता नहीं। यानी इतना फेंकना। एक स्टैंड तो लो।’

 

ये भी पढ़ें..

Bigg Boss 19: प्रणित मोरे के बेघर होने के बाद ये शख्स दूसरी बार बना घर का नया कैप्टन?

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो की फिनाले डेट चेंज, घर में होगी 2 वाइल्ड कार्ड एंट्री

शो में किन लोगों के बीच हुई झगड़ा?

अमाल की इन बातों को सुनकर तान्या कहती हैं, 'सही देख रहा है ना? बिलकुल सच्ची नहीं लगी कभी तुझे?' इसके जवाब में अमाल ने कहा, 'नहीं अब तो नहीं लग रही। अब तो हर चीज पर डाउट जाने लगा है।' इसके बाद तान्या एक्टिविटी एरिया से बाहर आती हैं और फिर रोने लगती हैं। इसके बाद गौरव और नीलम के बीच भी तगड़ी बहस हुईं। इसके बाद अभिषेक और कुनिता के बीच भी काफी तू-तू मैं-मैं हुई। ऐसे में देखना खास होगा कि अपकमिंग एपिसोड में क्या-क्या ट्विस्ट देखने को मिलते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Aashram 4: बॉबी देओल की वेब सीरीज पर सबसे बड़ा अपडेट, जानें शूटिंग और रिलीज डिटेल
Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार