
Shehbaz Badesha Slams Baseer Ali: शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा ने बिग बॉस 19 के घर में कुनिका सदानंद पर चिल्लाने के लिए बसीर अली को फटकार लगाई। दरअसल, कुनिका के साथ किचन में बहस होने के बाद बसीर अपना आपा खो बैठे थे और कुनिका पर जोर-जोर से चिल्लाने लगे थे। ये बात शहबाज को पसंद नहीं और उन्होंने लताड़ लगाते हुए इंस्टा स्टोरी पर लिखा- सिर्फ जोर से चिल्लाना आता है तो क्या हर बात पर चिल्लाएगा? ओवर स्मार्ट बन रहा है।"
24 अगस्त को शुरू हुए बिग बॉस 19 में अभी से ही कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े होने लगे हैं। बसीर अली पहले ही दिन किचन में हुई एक घटना के बाद कुनिका सदानंद पर भड़क गए थे। दरअसल, हुआ ये कि बसीर ने नेहल चुडासमा से पूछा था-"अगर मुझे ऑमलेट चाहिए तो मैं किसे बताऊं?" बसीर की बात पर कुनिका ने जवाब दिया था- "तुम खुद बना लो", ये बात उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। फिर दोनों के बीच तीखी बहस हुई। इस बहसबाजी में बसीर, कुनिका पर खूब चिल्लाए और उनके साथ बदतमीजी करते नजर आए थे। ये बात शहबाज बदेशा को पसंद नहीं आई। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- "मैंने बिग बॉस का एपिसोड देखा, लेकिन ये बसीर अली मुझे समझ नहीं आया, इसकी प्रॉब्लम क्या है। सिर्फ जोर से चिल्लाना आता है तो क्या हर बात पर चिल्लाएगा? कुनिका जी पर जोर से चिल्लाना और सबके सामने ओवरस्मार्ट बनने की कोशिश करना.. ये सब उसके लेवल को दिखाता है।"
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: दूसरे दिन ही पूरे घरवालों पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार, ये 7 सदस्य हुए नॉमिनेट
आपको बता दें कि बिग बॉस 19 के प्रीमियर की रात फैन्स का फैसला कॉन्टेस्ट में मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा के बीच मुकाबला हुआ। मृदुल को जनता के सबसे ज्यादा वोट मिले और होस्ट सलमान खान ने उन्हें घर के अंदर एंट्री दी। वहीं, शहबाज आउट हो गए। हालांकि, बाद में एक फोटो वायरल हुई ,जिसमें वे एक सीक्रेट रूम में बैठे दिखाई दिए। इससे साफ हुआ कि उनकी बिग बॉस के घर में जल्दी ही एंट्री होगी।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 के 8 मेल कंटेस्टेंट्स, जानें इनकी उम्र और क्या है इनका प्रोफेशन?
फरहाना भट्ट को घरवालों ने इस सीजन के बिग बॉस के घर की सबसे अयोग्य प्रतियोगी बताया और वोट देकर बाहर कर दिया। हालांकि, इसमें भी एक दिलचस्प ट्विस्ट देखने को ये मिला कि उन्हें बाहर करने के बजाए सीक्रेट रूम में भेज दिया गया है। यहां से वे 24 घंटे घरवालों की बातें सुनेगी और उन्हें देखेंगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।